गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara News-बीएचपी गरबा महोत्सव में प्रशासनिक व्यवस्था के लिए विहप और बजरंग दल ने दिया ज्ञापन
गरबा पंडालो में अश्लील गाने ना बजाये जाए

बीएचपी गरबा महोत्सव में प्रशासनिक व्यवस्था के लिए विहप और बजरंग दल ने दिया ज्ञापन
गरबा पंडालो में अश्लील गाने ना बजाये जाए
गाडरवारा। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आने वाले नवरात्रि के पावन पर्व के पहले मुख्यमंत्री म प्र के नाम ज्ञापन देते हुए मांग की के गरबा पंडालो में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाए एवं अश्लील गाने ना बजाने दिए जाएं
बीएचपी का कहना है कि नवरात्रि का पर्व माता और बहनों के लिए बड़ा ही श्रद्धा का पर्व है और से आनंदपूर्वक मनाने के लिए माता बहनों द्वारा गरबा पंडाल में गरबा नृत्य के आयोजन में भाग लिया जाता है वहां पर अनैतिक व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित हो और उनकी सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाए
यदि प्रशासन व्यवस्थाओं में पीछे हटता है तो फिर बजरंग दल आने वाले दिनों में गरबा महोत्सव की व्यवस्थाओं को संभालेगा
ज्ञापन देने वालों में विहिप नगर अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह कौरव, भानु जैन, राजा खड़ेतिया, हरिओम कौरव, रीनू पाठक, स्तुति सोनी, शालिनी कोरी, राहुल कौरव, सचिन साहू, अरविंद अग्रवाल, सचिन जैन, आशीष राजपूत, शिवाजी धानक सभी सदस्य मौजूद रहे
WhatsApp Group
Join Now