Gadarwara News-अहिरवार समाज संघ एवं ए ए ए पी के संयुक्त तत्वाधान में मनाया अहिरवार समाज संघ महिला जिला स्तरीय अधिवेशन
महान क्रांतिकारी वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा की मांग
अहिरवार समाज संघ एवं ए ए ए पी के संयुक्त तत्वाधान में मनाया अहिरवार समाज संघ महिला जिला स्तरीय अधिवेशन
गाडरवारा। नरसिंहपुर जिला के महान क्रांतिकारी वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा की मांग को लेकर महिला अधिवेशन के माध्यम से सामाजिक महिलाओं ने हुंकार भरी महिला वक्ताओं के द्वारा खेद व्यक्त किया गया कि हमारी समाज में महान समाज सेवी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक रहे पूज्य नर्मदा प्रसाद जाटव को आज तक सम्मान सरकार द्वारा न देना समाज के साथ अन्याय है।
अहिरवार, जाटव,चौधरी,व समस्त एससी-एसटी वर्ग के द्वारा चीचली निवासी अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जो स्वतंत्रता सेनानी थे। जिन्हें राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिलाने हेतु उठी आवाज़ और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य रूप से मार्गदर्शक डॉ जगदीश सूर्यवंशी संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष असस भारत की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि :- श्रीमती सुमित्रा अहिरवार राष्ट्रीय संगठक अहिरवार समाज संघकार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सविता अहिरवार जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नरसिंहपुर,कर्यक्रम के मुख्य संरक्षक माननीय श्यामसिंह चौहान जी एम.डी.शिवम बायोटेक एवं वरिष्ठ समाजसेवी गाडरवारा कार्यक्रम के संचालक, श्रीमती लक्ष्मी चौधरी संभागीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, एवं श्री बबलू अहिरवार जी (शिक्षक) देतपोन कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप अहिरवार संभागीय सचिव असस कार्यक्रम के विशेष अतिथि सुनील सिरसाटे संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जयस संघ महिला अधिवेशन की वक्ताओं में पलक अहिरवार व श्रीमती लक्ष्मी अहिरवार के उद्बोधन की सराहना की गई।
हनुमत सिंह बौद्ध राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश प्रभारी
ओ. पी.कौशिक जी रिटा. डीएफओ वन विभाग, एम एल बघेल शिक्षक प्रांतीय संगठन धनोरा, प्रहलाद सिंह राठौर संभागीय महासचिव, प्रेमनारायण अहिरवार संभागीय अध्यक्ष जबलपुर, श्रीमती फूलाबाई अहिरवार पूर्व जनपद अध्यक्ष साईखेड़ा, बाबूलाल जाटव नेता वरिष्ठ समाजसेवी, मूलचंद मेधोंनिया वरिष्ठ समाजसेवी चीचली, टीकाराम पटेल समाजसेवी गाडरवारा, कंछेदी लाल जाटव समाजसेवी, लिखीराम नेता , भोजराज गोयल, राकेश चौधरी जी प्रदेश अध्यक्ष सामाजिक युवा परिवर्तन संगठन एकता मंच मध्यप्रदेश, सतीश जाटव अध्यक्ष अंबेडकर विकास संघ नरसिंहपुर, गुमान सिंह मांडले जिला अध्यक्ष नर्मदापुरम, श्री हेमंत नरवरिया वरिष्ठ समाजसेवी, श्रीमती गीता बघेल, सी. एल. बम्होरिया , हेमंत जाटव उर्फ खली श्रीमती भागवती अहिरवार तहसील उपाध्यक्ष गाडरवारा, बृजलाल अहिरवार पूर्व जिला अध्यक्ष, हीरालाल अहिरवार, जिला अध्यक्ष असस नरसिंहपुर, जमना प्रसाद ब्लॉक अध्यक्ष चीचली, अमर अहिरवार व्यवसायी , देवीसिंह अहिरवार पूर्व तहसील अध्यक्ष गाडरवारा, मक्खन सिंह बघेल पूर्व ब्लाक अध्यक्ष साईखेड़ा कमलेश चौधरी, हरि गोविंद चौधरी, प्रकाश चौधरी, गंगाराम चौधरी, निलेश चौधरी, बबलू जाटव शिक्षक, महेश जाटव बोहानी, के. के.भंडारी आमगांव बड़ा, गुड्डा बारहा, नर्मदाप्रसाद अहिरवार बारहाबडा,बडे़ वीर अहिरवार, डॉ. शयाम अहिरवार,गनेश अहिरवार, राधेश्याम ठक्कर,एवं सैकड़ो की संख्या में प्रबुद्ध जन उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजन में वरिष्ठ साहित्यकार मुकेश जाटव की पुस्तक मुमकिन का मुख्य अतिथि द्वारा विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जयस के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिरसाटे टंट्या मामा भील जी के परपोते, एवं अमर शहीद वीर मनीराम के परपोते मूलचंद मेधोनिया का फूल मालाओं एवं साल, गोल्ड मेडल से अतिथियों के द्वारा एवं समाज के द्वारा भव्य स्वागत किया।
कार्य कार्यक्रम के अंत में विनोद मांडले जिला सचिव नरसिंहपुर के द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का एवं सामाजिक बन्धुओं का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान अमर शहीद वीर मनीराम जी अहिरवार को राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा प्राप्त करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर संगठन के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया ।