मोहपानी ग्रामवासियो की समस्याओं का निराकरण नही हुआ तो किया जाएगा आंदोलन
गाडरवारा । विकासखंड चीचली के ग्राम मोहपानी के निवासियो ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को एक आवेदन ग्राम पंचायत में हो रही अनियमिताओं एवं धरना प्रदर्शन करने की अनुमति लेने के संदर्भ में दिया है आवेदन में उल्लेख किया है कि ग्राम मोहपानी विकासखंड चीचली में सरपंच के पति द्वारा ग्राम व ग्रामीणों के विकास का मार्ग अवरुद्ध किया जा रहा है। सरपंच के पति द्वारा शासकीय दस्तावेजो पर अपनी पत्नि सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर सरपंच पद की गरिमा का उल्लंघन करते हुए फर्जी तरीके से सभी सरकारी योजनाओं की राशि निकाली जा रही है। सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत भवन में कभी भी उपस्थित नही होते है । गाँव में कभी भी जनसुनवाई का आयोजन भी नही किया जाता है जिससे हम ग्रामवासी अनेक समस्याओ से जूझते रहते है। सरपंच, सचिव से शिकायत करने पर कहते है कि हम जनसुनवाई या ग्रामवासी की किसी भी समस्या का समाधान नही करेंगे। तुम्हे जिससे अपनी समस्या जहा से भी सुलझाना है सुलझा लो। सरपंच एवं सचिव द्वारा मिली भगत कर सरकारी राशि को निकालकर खुर्द बुर्द किया जा रहा है। गहन जॉच कर सरपंच व सचिव के विरुद्ध जॉच कमेटी गठित करके कार्रवाई की जाये जिससे कि हमारे गाँव और सभी ग्राम वासियो को राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ का लाभ मिल सके एवं हमारे साथ गॉव का भी विकास हो सके। हम सभी ग्रामवासियो का आपसे निवेदन करते है कि उक्त समस्याओ यदि आगामी 7 दिवस के भीतर प्रशासन सरपंच व सचिव पर कोई सख्त कार्यवाही नही कि जाती है तो आगामी दिनॉक 30.09.2024 को ग्राम में पुतला दहन आयोजन के साथ ही ग्रामिणो को धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा । ज्ञापन की प्रतिलिपि कलेक्टर नरसिंहपुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ब्लॉक चीचली को भी दी है । आवेदन देते समय मोहपानी के ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।