गाडरवारामध्य प्रदेशसालीचौका

Gadarwara-माकपा एवं किसान सभा द्वारा विद्युत समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा

मनमानी की तो होगा जबरजस्त आंदोलन

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका

माकपा एवं किसान सभा द्वारा विद्युत समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा

मनमानी की तो होगा जबरजस्त आंदोलन

सालीचौका नरसिंहपुरः मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के एवं मध्य प्रदेश किसान सभा द्वारा मप्र पूर्व क्षैत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड नरसिंहपुर द्वारा विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर सोशल मीडिया के माध्यम से आज ही 21सितम्बर को ज्ञात हुआ कि कृषि पंपों पर बढ़ाए गए भार एवं अन्य विद्युत समस्या निवारण शिविर नरसिंहपुर जिले के विभिन्न विद्युत उपकेन्द्र पर आयोजित किए जा रहे है , जिसके सम्बन्ध में बढे भार एवं आज के शिविर आदेश वापिस लिए जानें अधीक्षण अभियंता मप्र पूर्व क्षैत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड नरसिंहपुर के नाम मनीष कुमार बकोड़े प्रभारी अधिकारी विद्युत मंडल सालीचौका को ज्ञापन सौंपकर चर्चा की गई। ऑफिस में कोई किसान समस्या निवारण शिविर में मौजूद नही था केबल समस्या निवारण शिविर का बैनर लगा हुआ था। चर्चा के दौरान श्री बकोडे ने बताया कि हमको ऊपर से आदेश मिला शिविर लगाया है, समस्या का कोई समाधान नहीं है और जो बढे हुए भार है उसके अनुसार अक्टूबर माह से किसानों को बिल आना शुरू हो जाएंगे।
माकपा एवं मध्य प्रदेश किसान सभा द्वारा उक्त सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री सहित कलेक्टर महोदया एवं अधीक्षण अभियंता मप्र पूर्व वितरण कम्पनी नरसिंहपुर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा दिया है कि किसान के जितने एचपी के कनेक्शन है उतने एचपी की ही बिभिन्न कंपनियों की मोटर डालकर चला रहे हैं, किसानों को कृषि पंपों तक 440वोल्ट पहुंचाकर किसान एवं उनके परिवार जन के समक्ष प्रचार प्रसार डोंडी पिटवाकर किया जावे।
अभी जो शिविर की सूचना में प्रदर्शित किया गया है कि किसान या उनके प्रतिनिधियों के समक्ष भार चेक किया है यह गलत है, किसानों को अभी एसएमएस मिलने के बाद पता चला कि बढे हुए भार हैं,
कुछ किसानों के तो मोबाईल नम्बर किसी दूसरे के एड हैं, उन्हे पता ही नहीं है कि उनका कितना भार बढ़ाकर बताया गया है।
अतः मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं मध्य प्रदेश किसान सभा नरसिंहपुर निवेदन करती है। बढे हुए भार से संबंधित शिकायत निवारण शिविर की किसानों को जानकारी नहीं है, किसानों के भार भी उनके समक्ष नही मापे गए हैं, और मापना भी है तो किसान और विद्युत मोटर निर्माता कंपनियों के टेक्निकल इंजीनियर, प्रयाप्त 440वोल्ट के साथ जांच करे जिससे सभी संतुष्ट हो सकें।
कृषि पंपों पर बढ़ाया गया भार ओर निवारण शिविर जेसे मनमाने आदेश तत्काल वापिस लेकर उच्च स्तरीय तकनीकी इंजीनियर, लेब में जांच कराई जावे।
समस्त जिले में बढे भार से संबंधित आदेश और शिविर को तत्काल निरस्त किया जावे अन्यथा किसान मजबूर होकर धरना प्रदर्शन आंदोलन चक्का जाम, आमरण अनशन करने मजबूर होगें जिसकी जबाबदारी आपकी होगी
ज्ञापन सौंपते समय प्रतिनिधि मंडल में देवेंद्र वर्मा, रामसिंग वर्मा, एडवोकेट एल एन वर्मा, करणसिंह अहिरवार,नरेंद्र वर्मा, लीलाधर वर्मा,, कालूराम वर्मा,, भैरो प्रसाद विश्वकर्मा, यदुराज वर्मा, विश्राम वर्मा,, योगेश पटेल, भुवन वर्मा,ओमप्रकाश चौधरी, नन्हेलाल वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता शमिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!