गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara-जीवित अवस्था मे मृत्यु महोत्सव का आयोजन
जीवित अवस्था मे मृत्यु महोत्सव का आयोजन

जीवित अवस्था मे मृत्यु महोत्सव का आयोजन
गाडरवारा । जीवन अगर उत्सव है तो मृत्यु महोत्सव है इस बात को चरितार्थ करते हुए कामथ वार्ड निवासी स्वामी परसराम साहू ओशो की धरा गाडरवारा नगर के संस्कार पैलेस में 29 सितंबर को मृत्यु पूर्व उत्सव मनाने जा रहे हैं । स्वामी परसराम जीवित रहते भव्यता के साथ मां नर्मदा की प्रेरणा से इस जगत से जाने के पूर्व ही धार्मिक विधि विधान से अपने स्वजनों के सहयोग से मृत्यु पूर्व उत्सव का आयोजन कर रहे है । स्वामी परसराम ने बताया की ओशो ने कहा है कि जीवन अगर उत्सव है तो मृत्यु महोत्सव है। सभी लोग जन्म में हर्षित होते हैं और मरण में दुखी, लेकिन वास्तविकता में यह जन्म और मरण एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। आचार्य ने कहा कि मुस्कराती हुई सुबह रात में ढली होती है, जीवन की पीठ पर मौत लिखी होती है। सभी लोग जीवन में उत्सव की तरह जन्म लेते हैं, मृत्यु को भी महोत्सव जैसे मनाना चाहिए । लोग आश्चर्यचकित तो तब हुए जब स्वामी परसराम साहू मृत्यु पूर्व होने वाले महोत्सव का आमंत्रण कार्ड लेकर पहुचे । इस कार्यक्रम के सहयोगी घनश्याम राजपूत ने बताया कि 29 सितंबर को शाम 7 बजे से रात्रि 11बजे तक संस्कार पैलेस में मृत्यु महोत्सव गीत संगीत कार्यक्रम एवं स्नेह भोज के साथ मनाया जा रहा है जो नगर में अनोखा कार्यक्रम है । स्वामी परसराम साहू जिस आनंद के साथ अपनी जिंदगी जी रहे उसी आनंद और उत्साह के साथ उनके मृत्यु महोत्सव कार्यक्रम में उनकी मित्र मंडली द्वारा सहयोग किया जा रहा है इस आयोजन में समाजसेवी राकेश पाठक, मिनेन्द्र डागा, घनश्याम राजपूत, बी पी त्रिपाठी, चंद्रकांत शर्मा ,लखन पटेल, अशोक सराठे, राजेश शर्मा, गुट्टी महाराज सहित मित्र मंडली लगी हुई है ।
WhatsApp Group
Join Now