गौ हत्या के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व ब्राह्मण महासभा ने सौपा ज्ञापन
गाडरवारा । सर्व ब्राह्मण महासभा ने पलोटन गंज मंदिर परिसर से गौ हत्या के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में तहसील कार्यालय पहुंचकर एस. डी. एम. कलावती व्यारे, उप पुलिस अधीक्षक रत्नेश मिश्रा को ज्ञापन सौपा ।
सर्व ब्राह्मण महासभा तहसील गाडरवारा के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि सालीचौला छोटी बाबई में हुई गौ हत्या की हम सभी कठोर शब्दों में निंदा कर घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हैं
प्रशासन के माध्यम से म.प्र. शासन से माँग करते हैं कि जिले में गौमाता की सुरक्षा सुनिचित करते हुए एक बड़ा गौ अभ्यारण बनाया जावें । गौ हत्यारे को तत्काल पकड़ा जावे व शीघ्रता के साथ कठोर कारवाई की जावे, जिससे की इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके । ज्ञापन की प्रतिलिपि मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री के नाम एवं नरसिंहपुर कलेक्टर के नाम प्रेषित की है ।
इस मौके पर सर्व ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष डी के उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि गौ माता की हत्या की घटना से पूरे हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए । ज्ञापन का वाचन सर्व ब्राह्मण महासभा के सचिव बसंत जोशी ने किया ।
विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वालों में सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित महेश अधरूज, उपाध्यक्ष पंडित अशोक भार्गव, राजीव दुबे, रमाकांत शुक्ला, अर्पित पिपरोनिया, शिवानंद पचौरी, संजय रावत, संजू मिश्रा, अनुपम ढिमोले, अंशुमन दुबे, विनायक द्विवेदी, अरविंद पाराशर, रजनीश दीक्षित ,वीरेंद्र शास्त्री ,अरुण तिवारी , राजदीप दुबे, आशीष शर्मा, रानी हरदेनिया,स्वाति पाठक, कुलदीप दुबे, यशवंत पांडे, विनायक द्विवेदी, राजीव ढिमोले, अरविंद पाराशर सहित सर्व ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्य गण प्रमुख थे ।