एनटीपीसी में 100 फिट ऊपर से गिरने से हुई मजदूर की मौत! परिजनों ने चिकित्सालय में किया हंगामा, श्रमिक सभा ने किया विरोध प्रदर्शन
एनटीपीसी में 100 फिट ऊपर से गिरने से हुई मजदूर की मौत! परिजनों ने चिकित्सालय में किया हंगामा, श्रमिक सभा ने किया विरोध प्रदर्शन
एनटीपीसी में 100 फिट ऊपर से गिरने से हुई मजदूर की मौत! परिजनों ने चिकित्सालय में किया हंगामा, श्रमिक सभा ने किया विरोध प्रदर्शन
गाडरवारा l एनटीपीसी पावर प्लांट में कार्यरत एक मजदूर की शुक्रवार की रात्रि 8 से 9 बजे बीच लगभग सौ फिट ऊपर से गिर जाने से मृत्यु हो गई । सनसनी उस समय फैल गई जब मृतक को एक नाले के पास ड्यूटी से लौट रहे मजदूरों ने देखा उन्होंने तत्काल कंट्रोल रूम एवं परिजनो को सूचना दी उक्त युवक को उपचार हेतु गाडरवारा चिकित्सालय लेकर आए डॉक्टर ने परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया ।
एनटीपीसी की सीएचपी कंपनी दिनेश कंस्ट्रक्शन में मानकबारा बम्होरी निवासी नरेश पाली पिता हरिराम पाली उम्र 30 वर्ष स्कल वर्कर्स संविदा में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत था । प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में एनटीपीसी के कन्वेयर एरिया में शिफ्ट इंचार्ज द्वारा ऊपर किसी कार्य के लिए भेजा था लगभग सौ फ़िट से ऊपर से गिर जाने से उसकी मृत्यु हो गई ।
शासकीय चिकित्सालय गाडरवारा में रात से ही मृतक के परिजन और श्रमिक सभा के लोगों ने एनटीपीसी द्वारा लापरवाही पूर्ण कार्य कराए जाने पर एवं सुरक्षा के बेहतर इंतजाम न किए जाने के पर हंगामा खड़ा कर दया था और और नरेश पाली की मौत का जिम्मेदार एनटीपीसी को ठहराया जा रहा था । शुक्रवार की रात्रि में ही एनटीपीसी के एच आर सुरेश राजे चिकित्सालय पहुंचे और मरीजों के परिजनों से मिलकर उचित मदद करने का आश्वासन दिया ।
लेकिन परिजन एवं मजदूर साथी, एनटीपीसी की श्रमिक सभा के सदस्य नहीं माने और उन्होंने शनिवार की सुबह एनटीपीसी के मुख्य द्वार एवं गाडरवारा चिकित्सालय में हंगामा खड़ा करते हुए विरोध प्रदर्शन कर वाजिव मुआबजा व मृतक की पत्नी को नौकरी दिए मांग की कर रहे थे और जब तक मांग पुरी होती तब तक मृतक का सब परीक्षण नहीं होने दे रहे थे । विरोध प्रदर्शन की जानकारी लगते ही स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी एवं आसपास के पुलिस थानों का पुलिस बल चिकित्सालय पहुँचा ।
परिजनों से एसडीएम कलावती व्यारे, पुलिस उप अधीक्षक रत्नेश मिश्रा , तहसीलदार प्रियंका नेताम, नगर निरीक्षक प्रियंका केवट एवं गाडरवारा अनुविभाग के थाना प्रभारी एवं एनटीपीसी के अधिकारियों ने काफी देर तक बातचीत की तब कहीं जाकर परिजन शव परीक्षण कराने राजी हो सके । अधिकारियों की मौजूदगी में मृतक के परिजनों को 36 लख रुपए की राशि एनटीपीसी के अधिकारियों ने देने को कहा है । जिसमें 26 लाख बीमा एवं संबल योजना के अंतर्गत व 10 लाख की राशि एनटीपीसी द्वारा दी जाएगी इस प्रकार से 36 लाख की राशि व मृतक की पत्नी को एनटीपीसी में नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया है । मृतक के शव परीक्षण के उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है ।