एमपी में तीसरा बच्चा पैदा करने पर मिलेंगे 51,000 रुपये, अनोखी पहल, पढ़े पूरी खबर…
एमपी में तीसरा बच्चा पैदा करने पर मिलेंगे 51,000 रुपये, अनोखी पहल, पढ़े पूरी खबर...
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में माहेश्वरी समाज ने घटती जनसंख्या को लेकर एक अनोखी योजना की शुरुआत की है। समाज ने घोषणा की है कि तीसरा बच्चा पैदा करने वाले दंपत्ति को 51,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। यही नहीं, अगर कोई जोड़ा 21 साल की उम्र में शादी कर एक साल के अंदर बच्चा करता है, तो उन्हें 21,000 रुपये का अतिरिक्त इनाम भी दिया जाएगा।
माहेश्वरी समाज की घटती जनसंख्या पर चिंता
माहेश्वरी समाज के नेताओं ने बताया कि पिछले 20 वर्षों में समाज की जनसंख्या में बड़ी गिरावट आई है। 12 लाख की जनसंख्या वाला यह समाज अब केवल 7 लाख पर सिमट गया है। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए समाज ने इस योजना की शुरुआत की है।
जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष शरद काबरा ने कहा, “हमारी जनसंख्या लगातार घट रही है। इस पहल का उद्देश्य समाज के लोगों को अधिक बच्चों के लिए प्रेरित करना है।”
तीसरे बच्चे की शिक्षा का खर्च उठाएगा समाज
समाज ने यह भी घोषणा की है कि तीसरी संतान की शिक्षा का खर्च पूरी तरह से वहन किया जाएगा। इसके लिए बच्चे के नाम पर बैंक में एक फिक्स डिपॉजिट किया जाएगा, जिससे उसकी शिक्षा और भविष्य की जरूरतों को पूरा किया जा सके।
समाज की ओर से सम्मान और प्रोत्साहन
तीसरी संतान पैदा करने वाले दंपत्ति को समाज की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य न केवल जनसंख्या बढ़ाना है, बल्कि समाज के भीतर परिवारों को मजबूत करना और भावी पीढ़ी को बेहतर अवसर देना भी है।
सोशल मीडिया पर चर्चा
यह घोषणा सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है। जहां कुछ लोगों ने इसे एक साहसिक कदम बताया, वहीं अन्य ने इसे जनसंख्या नियंत्रण नीतियों के विपरीत करार दिया।
इसे भी पढ़े-वरमाला लेकर स्टेज पर खड़ी थी दुल्हन, दूल्हा सास के सामने करने लगा गंदी हरकत, फिर सास ने दिखाई औकात बैरंग लौटी बारात
एक यूजर ने लिखा, “यह एक अनोखी पहल है, लेकिन देश की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए इस पर चर्चा की जरूरत है।”
125 परिवारों पर लागू होगी योजना
फिलहाल यह योजना जबलपुर के करीब 125 माहेश्वरी परिवारों पर लागू होगी। समाज का कहना है कि अगर यह पहल सफल होती है, तो इसे अन्य क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा।