क्राइमगाडरवारामध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
अल्युमिनियम की संकेत प्लेटो के साथ ग्रामीणों ने पकडे चोर
एलमोनियम की संकेत प्लेटो के साथ ग्रामीणों ने पकडे चोर

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
अल्युमिनियम की संकेत प्लेटो के साथ ग्रामीणों ने पकडे चोर
सालीचौका नरसिंहपुरः समीपी बसुरिया रोड पर दो अज्ञात चोरों को ग्राम बसुरिया के लोगों ने पकड़ा यह मोटरसाइकिल पर बोरी में एलमोनियम की प्लेट जो रोड पर दिशा निर्देश संकेत के लिए लगी रहती है वह बोरी में भरकर ले जा रहे थे कि अचानक उनकी मोटरसाइकिल खराब हो गई और उन्होंने उक्त सामान को बडी लाईन गन्ना के खेत में फेंक दिया वहां से निकल रहे ग्राम बसुरिया के ग्रामीणों ने देखा कि इन लोगों ने दो बोरी में रखा सामान आखिर गन्ना के खेत में क्यों फेंक दिया और यह फेक कर सालीचौका तरफ मोटरसाइकिल लेकर जा रहे थे।
तभी इन चोरों को पकड़ कर के लोगों ने कड़ी पूछताछ की तो इन्होंने छिंदवाड़ा जिले के मटकुली के रहने वाले बताया कि यह एल्युमीनियम की प्लेट को रोडो पर लगी संकेत प्लेटों को चुराकर चीचली बेचने जा रहे थे।
तभी गाड़ी खराब हो गई बसुरिया के लोगों ने सालीचौका उप पुलिस थाने में सूचना दी डायल हंड्रेड लेकर गई और अब देखते हैं की सालीचौका पुलिस इन चोरों पर क्या कार्रवाई करती है क्या इतिश्री कर कर इन चोरों को छोड़ दिया जायेगा
WhatsApp Group
Join Now