देवास माता टेकरी पर आधी रात का हंगामा: विधायक पुत्र का काफिला, लाल बत्ती-हूटर वाली कारे, पुजारी से विवाद, FIR दर्ज

देवास। शहर की आस्था का केंद्र मानी जाने वाली चामुंडा माता टेकरी पर शुक्रवार की रात एक हाई-प्रोफाइल विवाद सामने आया, जब इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला अपने साथियों के साथ लालबत्ती व हूटर लगी कारों के काफिले में माता टेकरी पहुंचे और मंदिर के पुजारी के साथ अभद्रता और मारपीट की गई।
मंदिर के पट खोलने को लेकर हुआ विवाद
पुजारी परिवार का आरोप है कि रात करीब 12 बजे रुद्राक्ष शुक्ला अपने दोस्तों के साथ जबरन मंदिर खुलवाने की मांग कर रहा था। मंदिर बंद होने के कारण पुजारी ने नियमों का हवाला दिया तो विवाद बढ़ गया और कथित रूप से पुजारी से हाथापाई की गई।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, 12 नामजद
देवास पुलिस ने घटना के वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 6 गाड़ियों की पहचान कर ली है। इनमें से एक कार एमपी13-जेडडी-0111 उज्जैन निवासी लोकेश चांदवानी की बताई जा रही है, जिसे रविवार रात को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लालबत्ती और हूटर का दुरुपयोग
घटना में शामिल गाड़ियों पर लालबत्ती और हूटर लगे थे। एक वीडियो में लोग गाड़ियों की खिड़की से बाहर निकलकर वीडियो बनाते दिख रहे हैं। पुलिस ने कहा कि यह न सिर्फ सुरक्षा उल्लंघन है, बल्कि सार्वजनिक व्यवस्था में खलल भी है।
पुजारी परिवार ने जताई सुरक्षा पर चिंता
पुजारी परिवार का कहना है कि मंदिर में तुलजा भवानी और चामुंडा माता की लाखों रुपए मूल्य की आभूषण सामग्री रहती है, और ऐसे में देर रात बिना अनुमति के किसी का प्रवेश सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर मामला है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि रुद्राक्ष शुक्ला ने माता टेकरी का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा किया है, जिसमें टेकरी की ओर बढ़ती गाड़ियां और हंगामे के दृश्य दिख रहे हैं।
पुलिस ने कहा – निष्पक्ष जांच जारी
एसपी पुनीत गेहलोद ने बयान दिया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं और निष्पक्ष जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।