डब्बू साहु का अनुकरणीय संकल्प: दयोदया गौशाला को आजीवन ₹1,100 प्रतिमाह दान
डब्बू साहु का संदेश
डब्बू साहु का अनुकरणीय संकल्प: दयोदया गौशाला को आजीवन ₹1,100 प्रतिमाह दान
गाडरवारा (नरसिंहपुर), 22 नवंबर 2024: गाडरवारा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी और समाजसेवी परषोतम साहु उर्फ डब्बू भाई ने गौसेवा में अपनी अटूट आस्था प्रकट करते हुए एक प्रेरणादायक संकल्प लिया है। उन्होंने दयोदया गौशाला को आजीवन ₹1,100 प्रतिमाह दान देने का वचन दिया है। इस सहयोग का सिलसिला उन्होंने तुरंत शुरू कर दिया है।
श्री साहु, जो जगदंबा हार्डवेयर के संचालक और भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, ने यह भी घोषणा की कि उनके बैकुंठवास के बाद उनका बेटा शिवम इस संकल्प को नियमित रूप से निभाएगा।
गणमान्य लोगों ने किया स्वागत
डब्बू साहु के इस कदम की सराहना करने के लिए कई स्थानीय गणमान्य और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें पूर्व विधायक नरेश पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रीतेश राय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नवनीत चाचा, दयोदया समिति के राजीव जैन थाला, राजकुमार जैन, मनोज अवस्थी,श्री साहु के संकल्प का पूर्व विधायक नरेश पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रीतेश राय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नवनीत चाचा, राजेन्द्र साहू , पुर्व पार्षद विकास जैन, दयोदया समिति के राजीव जैन थाला वाले, राजकुमार जैन, मनोज अवस्थी, अमित कहार, मंगलसिंह के अलावा अशोक मोलासरिया, राधावल्लभ काबरा, शरद मोलासरिया,पीयूष जैन पिन्टा, शैलैष पटेल, आदित्य शर्मा, सुनील ठाकुर, तथा सुरेन्द्र गूजर, आंनद दुबे, चंचल कोरी, डाक्टर श्री कांत राय, प्रवेश राय, कमल खटीक पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सभी पार्षद, विश्व हिन्दू परिषद के सुनील श्रीवास्तव, और क्षेत्र मे गौ सेवा अभियान में शामिल रमाकांत शुक्ला खुरसीपार, योगेश मालपानी वल्लभ मार्केट, आदि
ने श्री साहु जी के संकल्प का स्वागत करते हुए इस कदम को प्रशंसनीय, अनुकरणीय और सदैव प्रेरित करने वाला बताया और अन्य प्रमुख व्यक्तित्व शामिल थे।
डब्बू साहु का संदेश
डब्बू साहु ने कहा कि गौसेवा उनकी आध्यात्मिक और सामाजिक जिम्मेदारी है। अस्वस्थता के बावजूद उन्होंने इसे निभाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा, “गौसेवा मेरे जीवन का उद्देश्य है, और इसे मेरे बाद भी मेरा बेटा पूरी श्रद्धा से निभाएगा।”
उनके इस कदम ने गाडरवारा और आसपास के क्षेत्र में समाजसेवा के प्रति एक नई प्रेरणा का संचार किया है।