चित्रकला व व्याख्यान माला कार्यक्रम का किया आयोजन
चित्रकला व व्याख्यान माला कार्यक्रम का किया आयोजन
रिपोर्टर विमल श्रीवास
गाडरवारा। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के प्राचार्य डॉ.आरबी सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब एवं मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में एचआईवी /एड्स जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता एवं व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान से मुख्य वक्ता के रूप में श्री सुमित दुबे जी नें एचआईवी एड्स के फैलने के कारण ,लक्षण एवं उपचार पर चर्चा की, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो.ज्योत्स्ना झारिया ने वैश्विक स्तर पर एचआईवी एड्स की वर्तमान स्थिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक होने हेतु आह्वान किया, राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जी.एस.मार्सकोले नें महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में एचआईवी एड्स जागरूकता हेतु अपने विचार प्रस्तुत किये, मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. नरेश कुमार नेमा ने एचआईवी एड्स में मनोवैज्ञानिक परामर्श की भूमिका पर प्रकाश डाला। एचआईवी एड्स जागरूकता पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।व्याख्यान माला के अलावा चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक के रूप में कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.प्रभृत्ति सेन, दीप्ति नेमा एवं पूर्णिमा पटेल नें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बृजेश चौधरी,द्वितीय स्थान मानस गुप्ता एवं तृतीय स्थान दिनेश अग्रवाल ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में राशिका चौरसिया, रोहित गोंड रोहित नौरिया, निशा चौधरी आदि स्वयंसेवको सहित बड़ी संख्या में , के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन दलनायक वेदांत दुबे एवं आभार प्रदर्शन दल नायिका शिखा वर्मा ने किया ।