चित्रा दीदी का बागेश्वरी साहित्य परिषद ने किया सम्मान
सालीचौका नरसिंहपुरः विगत दिवस बागेश्वरी साहित्य परिषद सालीचौका की मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन प्राचार्य धनराज विश्वकर्मा के निवास पर किया गया इस अवसर पर सेवानिवृत्ति शिक्षिका चित्रा पांडे (दीदीजी) का सम्मान पत्र शाल श्रीफल सम्मानपत्र भेंट कर सभी कवियों एवं साहित्यकारों द्वारा सम्मान किया गया मासिक गोष्ठी में सर्वप्रथम धनराज विश्वकर्मा द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई तत्पश्चात शिक्षक दीपक गुप्ता ने :बेटी है नीर नर्मदा: का कविता पाठ किया अगले क्रम में पुरुषोत्तम मुख्तियार ने शानदार रचना पाठ किया इसके उपरांत मंच के संचालक कवि गोष्ठी के संचालक संतोष अग्रवाल सागर द्वारा संचालन करते हुए लघु कथा के माध्यम से हास्य व्यंग्य का माहौल बनाया, वृक्ष मित्र संस्था के योगेंद्र सिंह द्वारा चित्रा दीदी द्वारा किए गए शिक्षा क्षेत्र के कार्यों का वर्णन किया उसके पश्चात उमाशंकर राय उमाशंकर पांडे द्वारा अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की इसके उपरांत चित्रा दीदी द्वारा शिक्षण कार्य कार्यकाल में बच्चों को कैसे मोटीवेट किया जाता हैं पर प्रकाश डाला वहीं नन्ही कवित्री गरिमा विश्वकर्मा द्वारा बेटियों पर शानदार रचना प्रस्तुत की गई व सभी उपस्थित कवियों ने अपनी अपनी बात रखी ।