चाचा नेहरू की जयंती पर बाल दिवस पर स्कूलों मे लगे बाल मेले
चाचा नेहरू की जयंती पर बाल दिवस पर स्कूलों मे लगे बाल मेले
चाचा नेहरू की जयंती पर बाल दिवस पर स्कूलों मे लगे बाल मेले
गाडरवारा। बीते गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर बाल दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय स्कूलों मे बाल-मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारी में कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरूजी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की दुकाने लगाई गई एवं रंगा- रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए। कार्यक्रम में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के बच्चों ने अपनी सहभागिता दी। इस अवसर पर प्राचार्य आनंद कुमार चौकसे , वरिष्ठ शिक्षक सुनील कुमार द्विवेदी ,उमाकांत पचौरी, श्रीमती सरला झरिया, के. पी. वर्मा, लालजी प्रसाद कपाड़िया, देवेंद्रा रुसिया, लक्ष्मी कौरव एवं समस्त स्टाफ सक्रिय रहा। इसी प्रकार नगर के स्थानीय शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला गाडरवारा में भी बाल मेले का आयोजन किया गया।
मेले मे श्रीमती कृष्णा चौहान माध्यमिक शिक्षक के मार्गदर्शन में बाल कैबिनेट के द्वारा विभिन्न स्टाल लगाए। इस मेले में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष बाबूलाल सोनी एवं प्रधान पाठक रजनीश गुप्ता ने मेले का सरस्वती पूजन उपरांत शुभारंभ किया। इसी प्रकार विकासखंड चीचली के उत्कृष्ट विद्यालय में बाल दिवस के उपलक्ष्य में छठवीं से बारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। इस बाल मेले में विद्यार्थियों द्वारा लगभग 57 विभिन्न प्रकार की दुकानों के स्टाल लगाए गए। जिसमे समोसा, कचौरी, लौंगलता, चाय, काफी, भेलपुरी, पानीपूरी, गन्ना रस, पिंड खजूर, विभिन्न प्रकार के फलों यथा केला, संतरा, पपीता इत्यादि से संबंधित स्टाल लगाए।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राचार्य भूपेश ठाकुर ने बाल मेला के आयोजन से विभिन्न प्रकार से कार्य, मेला आयोजन का महत्व, विद्यार्थियों में नेतृत्व भावना का विकास, सामाजिकता, वस्तुओं के क्रय विक्रय की समझ इत्यादि पर अपने विचार रखे। कन्या माध्यमिक शाला की छात्राओं एवं शिक्षकों ने भी इस बाल मेले का भ्रमण कर इस आयोजन की सराहना की। मेले के आयोजन में शिक्षक हेमंत शुक्ला, सत्यम ताम्रकार, जीएस मेहरा, भारत ताम्रकार, विनीत नामदेव, केआर रजक, शिवम नागा, सरफराज मोहम्मद, दिनेश गर्ग, रजनी सराठे, सुलेखा शर्मा, मोनिका विश्नोई, आरती कौरव, नंदिनी नामदेव, मोनिका मिश्रा, सृष्टि कौरव, निधि केरकट्टा, रोहित कहार, स्मृति ताम्रकार, शिखा श्रीवास्तव, राजबाई लोधी, प्रीति राय, सीपी वर्मा, सुरेंद्र राजपूत, मुकेश मेहरा इत्यादि मार्गदर्शन तथा सहयोग रहा।