ब्रज धाम से लेकर गणेश मंदिर तक बनने जा रही सी सी सड़क, नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने किया सड़क का भूमि पूजन
ब्रज धाम से लेकर गणेश मंदिर तक बनने जा रही सी सी सड़क, नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने किया सड़क का भूमि पूजन
गाडरवारा l स्थानीय ब्रजधाम के सामने नगर पालिका परिषद निर्माण किए जाने वाली सी सी सड़क का भूमि पूजन विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, भाजपा नेता अशोक मौलासरिया की अध्यक्षता में किया गया । उक्त सी सी सड़क मार्ग का निर्माण ब्रजधाम भवन के सामने से लेकर चुंगी नाका तक व चौराहे के निर्माण साथ चुंगी नाके से गणेश मंदिर तक सड़क का निर्माण किया जायेगा । लाखो की लागत से बनने जा रही सी सी सड़क से शास्त्री वार्ड, पटेल वार्ड, निरंजन एवं जवाहर वार्ड सहित आम नागरिकों को लाभ मिलेगा । काफी लंबे समय से वहा के निवासियों वार्ड पार्षदों द्वारा सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी । उत मांग को पूरा करते हुए नपा ने सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया । इस मौके पर शास्त्री वार्ड के पार्षद स्वास्थ्य शाखा के सभापति शुभम सुनील राजपूत, पटेल वार्ड पार्षद राजस्व शाखा के सभापति चंचल कोरी, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ पटेल, संजय गुप्ता मेडिकल, हेमंत परिचानी सहित वार्ड वासी उपस्थित थे । सी सी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने वहा के निवासियों में खुशी देखी जा रही है ।