गाडरवाराधर्ममध्य प्रदेशराज्य
ब्रह्माकुमारीज परिवार में राजयोग तपस्या कराने पहुंचे ब्रह्माकुमार रोहित भ्राता
ब्रह्माकुमारीज परिवार में राजयोग तपस्या कराने पहुंचे ब्रह्माकुमार रोहित भ्राता

ब्रह्माकुमारीज परिवार में राजयोग तपस्या कराने पहुंचे ब्रह्माकुमार रोहित भ्राता
गाडरवारा । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गाडरवारा सेवा केंद्र पर माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमार रोहित भाई का भव्य रूप से स्वागत किया गया । जिसमें तिलक पगड़ी के साथ नृत्य एवं लघु नाटिका की शानदार प्रस्तुति के साथ स्वागत हुआ । कुसुम दीदी ने भी अपने शब्द सुमन के द्वारा स्वागत किया। यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी नरसिंहपुर जिले की संचालिका ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी एवं ब्रह्मा कुमारीज के गाडरवारा सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी की उपस्थिति में राजयोग का प्रोग्राम रखा गया जिसमें 400 से भी अधिक बीके भाई बहनों ने राजयोग की आनंदमई गहन अनुभूति की कार्यक्रम का शुभारंभ सभी ने दीप जलाकर किया।

बीके रोहित भाई ने अपने वरदानी बोल में कहा कि जब भी हम किसी के लिए बुरा सोचते हैं तो उसका रिटर्न हमें भी जरूर मिलता है। आगे कहा की परिवार में समस्याएं परस्थिति से अपने आप को बचाने के लिए हमें अपनी आंतरिक शक्ति को बढ़ाने की आवश्यकता है और वह तभी संभव है जब परमात्म ज्ञान व राजयोग को अपने जीवन में अपनाएंगे क्योंकि परमात्म शक्ति ही है जो हमारी आंतरिक शक्तियों को बढ़ाने के साथ-साथ बाहर से आने वाली परिस्थितियों से भी हमारी रक्षा करती है।, ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी ने रोहित भाई का आभार व्यक्त करते हुए कहा की भ्राता इतनी दूर से अपना अमूल्य समय निकालकर हम सबके बीच पधारे हैं हम उनके बहुत-बहुत शुक्रगुजार हैं। कार्यक्रम के अंत में भाई द्वारा सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
WhatsApp Group
Join Now