भोपाल से होगी राशन पर्ची चालू, विकलांग की नहीं हो पाई मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में समस्या हल
भोपाल से होगी राशन पर्ची चालू, विकलांग की नहीं हो पाई मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में समस्या हल

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुरःगत दिवस जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बसुरिया में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में एक अनोखा मामला आया सामने
गोपी नोरिया उम्र 70 वर्ष राशन के लिए 6 माह से सचिव के चक्कर काट रहा है गोपी नोरिया द्वारा बताया गया कि तीन माह से बीमार हो जाने के कारण मेरी राशन पर्ची बंद हो गई इसके लगातार सचिव द्वारा जो कागज मांगे जो मेरे द्वारा दे दिए गए हैं लेकिन करीब 6 माह बीत जाने के बाद आज भी मेरी राशन की पर्ची सचिव चालू नहीं करवा पाए हैं
इसमें कहा जाए तो सचिव महोदय की बहुत बड़ी लापरवाही है अगर 6 माह से राशन की पर्ची एक विकलांग की चालू नहीं करवा पा रहा है तो इससे बड़ी लापरवाही और क्या होगी
जिला कलेक्टर मैडम क्या लापरवाह सचिव पर करेंगे कार्रवाई या फिर विकलांग अभी और ग्राम पंचायत के कितने चक्कर पर चक्कर काटेगा आखिर कब मिल पाएगा एक विकलांग को अपने हक का राशन?