भिक्षा वृत्ति उन्मूलन के लिए सख्त हुआ प्रशासन
भिक्षा वृत्ति में लिप्त आदतन चार भिक्षुकों को भेजा गया उज्जैन के सेवा धाम
रिपोर्टर सुदीप सिंह इंदौर
भिक्षा वृत्ति उन्मूलन के लिए सख्त हुआ प्रशासन
भिक्षा वृत्ति में लिप्त आदतन चार भिक्षुकों को भेजा गया उज्जैन के सेवा धाम
इंदौर में कलेक्टर श्री आशीष सिंह की पहल पर भिक्षा मुक्त बनाने की दिशा में मुहिम चलाकर लगातार प्रयास जारी है। जिला प्रशासन द्वारा अब भिक्षा वृत्ति करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में भिक्षा वृत्ति में लिप्त आदतन चार भिक्षुकों को उज्जैन के सेवा धाम भेजा गया है। इसी तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे किसी को भी भिक्षा नहीं दें। शहर में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने एक आदेश जारी कर भिक्षा लेना और देना दोनों को प्रतिबंधित किया है।
भिक्षा वृत्ति में लिप्त भिक्षुकों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न दलों का गठन किया गया है। इन दलों द्वारा शहर में लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रतिदिन मुख्य चौराहों, धर्म स्थलों, सार्वजनिक स्थानों आदि पर निगरानी दल के सदस्य रख रहे हैं। साथ ही सीसीटीवी सर्विलेंस के माध्यम से भी चौराहों पर निगरानी रखी जा रही है। भिक्षा वृत्ति में लगे वृद्धों, बच्चों एवं महिलाओं को लगातार समझाइश देकर उन्हें चिकित्सकीय सहायता एवं आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही हैं। उनके पुर्नवास के लिए भी आवश्यक व्यवस्था की गई है। इन्हें रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है। प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की गई है। समझाइश के बाद अभी भी कई भिक्षुकों द्वारा आदतन रूप से भिक्षा वृत्ति की जा रही है। ऐसे भिक्षुकों के विरूद्ध अब सख्त कार्यवाही शुरू कर दी गई है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर 4 आदतन भिक्षुकों को उज्जैन के सेवा धाम में प्रवेश कराया गया है। कल खंडवा रोड साईं मंदिर एवं भंवर कुआं क्षेत्र से चार भिक्षुकों को दल द्वारा सेवा धाम उज्जैन में प्रवेश कराया गया। सभी भिक्षुक भावना नगर से भिक्षा वृत्ति के लिए आते हैं। उक्त सभी आदतन है। यहाँ सभी भिक्षुक के बेटे तथा बहुएं रोजगार में लगे हैं। एक भिक्षुक के पास 29 हजार रुपये भी प्राप्त हुए। जिन्हें जमा कर दिया गया है। अब प्रशासन ने भीख मांगने एवं भीख देने वालों दोनों पर कार्यवाही करने का रुख बना लिया है। शीघ्र ही अन्य चौराहा पर भी इसी तरह की कार्यवाही लगातार की जाएगी।