भौरा में नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित, सैकड़ों छात्र-छात्राओं को मिला लाभ
भौरा में नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित, सैकड़ों छात्र-छात्राओं को मिला लाभ
रिपोर्टर सुनील राठौर भौरा
भौरा। शुक्रवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौरा में मध्यप्रदेश सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 24 छात्रों और शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 22 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। यह योजना शिक्षा को प्रोत्साहित करने और छात्रों के स्कूल पहुंचने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है और यह योजना खासतौर पर ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों के छात्रों के लिए बेहद उपयोगी है। उन्होंने कहा कि साइकिल मिलने से छात्रों को स्कूल जाने में सुविधा होगी और उनकी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी। उन्होंने छात्रों को नियमित स्कूल आने और मेहनत से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।
इसी दौरान नगर के बालक माध्यमिक शाला में ब्लॉक स्तरीय निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसमें जनपद शिक्षा केंद्र की 39 माध्यमिक शालाओं के 218 छात्रों और 200 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। विशेष रूप से माध्यमिक शाला सालीमेट और हाडीपानी के 46 छात्रों को साइकिल दी गई, जबकि शेष छात्रों को उनके संबंधित विद्यालयों में साइकिल प्रदान की जाएगी।ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गुलाबराव बर्डे ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे सरकार की शिक्षा के प्रति संकल्पबद्धता का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी गुलाबराव बर्डे, प्राचार्य एस के कटारे, बारसे जी , बृजेश दुबे सरपंच मीरा धुर्वे, जनपद सदस्य सुधीर नायक, मंडल उपाध्यक्ष जया किशोर मिश्रा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिलीप माधव,सुनील राठौर, सुरेंद्र यादव, किरण मसकोले,मनीष खंडेलवाल, असीम सिकदार, अर्जुन खंडेलवाल, सुनील धुर्वे राजेंद्र साहु, वागीश विश्वकर्मा, राजेंद्र कावड़कर, राजेश बरगले, अखिलेश जोगी, मिन्नू राय सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण और अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों और छात्रों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।