गाडरवारामध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
बगदरा के स्कूल में बच्चों को कराया तिथि भोज
पीएम पोषण योजना के तहत हुआ आयोजंन

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
बगदरा के स्कूल में बच्चों को कराया तिथि भोज
पीएम पोषण योजना के तहत हुआ आयोजंन
गाडरवारा। गत दिवस स्व अशोक गुप्ता की पुण्य स्मृति में ग्राम बगदरा की शासकीय माध्यमिक शाला में शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता की ओर से तिथि भोज का आयोजन किया गया। विदित हो कि तिथि भोजन योजना प्रदेश एवं जिले में काफी समय से लागू है। इसके तहत विशेष तिथि पर समाजसेवी, ग्राम प्रधान,अन्य दानदाता या शिक्षक मिड-डे-मील से हटकर छात्र-छात्राओं को अपनी इच्छा से स्कूल में भोजन खिला सकते हैं। इस योजना में स्कूल के नामांकित सभी छात्र छात्राएं लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर शाला के प्रधानपाठक टीकाराम कोरी, जन शिक्षक अपसार खान, मधुसूदन पटेल,मदन गोपाल चौधरी, राजेन्द्र गुप्ता सहित स्कूल के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
WhatsApp Group
Join Now