अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर पर बालाजी धाम गड़ावदीया में भव्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए
गडावदीया हनुमान जी का मनमोहक श्रृंगार किया गया
झाबुआ रिपोर्टर- रमेश कुमार सोलंकी
रतलाम/गड़ावदीया–रतलाम जिले के श्री बालाजी धाम गड़ावदिया में अयोध्या मंदिर में विराजित श्री राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है , गड़ावदिया हनुमान जी महाराज का मनमोहक श्रृंगार किया गया एवं श्री बालाजी सरकार के परम उपासक श्रीधर बैरागी महाराज के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया। हवन किया गया। गडावदिया धाम पर श्री राम लल्ला की एवं बालाजी महाराज की महाआरती उतारी गई। और महाप्रसादी का वितरण किया गया है ।
प्रसाद वितरण के बाद मंगलवार को भक्तो की अत्यधिक भीड़ आने पर बालाजी धाम समिति ने शौचालय ओर पार्किंग स्थल की व्यस्था करने की बैठक कर उपाय निकाला। इस अवसर पर गडावदिया धाम के के सभी वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे गांव के पटेल भारत गरवाल , भेरूलाल पोरवाल , दुलीचंद पोरवाल , रामा गरवाल , सरपंच धूलसिंह गरवाल , बसंतीलाल पोरवाल, तेजराम पोरवाल , अशोक पोरवाल , सीताराम गामड़ सभी भक्त ओर समस्त ग्राम वासी ओर आसपास के ग्राम वासी सम्मिलित हुए। और कार्यक्रम को सफल बनाया।