अपराधों के संबंध में जागरूकता नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
अपराधों के संबंध में जागरूकता नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
अपराधों के संबंध में जागरूकता नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
नरसिंहपुर: स्थानीय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के प्राचार्य डॉक्टर एस के दुबे के निर्देशन में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ज्योत्स्ना झारिया एवं विधि विभाग से विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी डॉक्टर चेतना उपाध्याय के मार्गदर्शन में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत आज दिनांक 06/11/2024 को “महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में जागरूकता” विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
नुक्कड़ नाटक में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं विधि विभाग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विधि विभाग से प्रो.भरत ठाकुर, प्रो. सतीश बैस, डॉ.समीर
भैसारे, हेमंत अहिरवार एवं विद्यार्थियों में सोना शर्मा, राशिका चौरसिया, श्रुति गुप्ता, शिखा वर्मा, कविता यादव, नेहा चौधरी, वेदांत दुबे एवं बड़ी संख्या में विधि विभाग के विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।