अपने बच्चों के सपने साकार करने में अपना दायित्व निभायें- कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले
कलेक्टर ने दिलाई ग्रामीणों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ ग्राम पंचायत डुडवारा में शामिल हुई कलेक्टर
नरसिहंपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कहा कि प्रत्येक बच्चे के अपने सपने होते हैं। इन सपनों को पूरा करने के लिए शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास आवश्यक है। सभी अभिभावक के साथ- साथ समाज की भी जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों के सपने साकार करने में अपना दायित्व निभायें। बाल विवाह जैसी कुरीति के कारण बच्चों का जीवन दुष्चक्र में फंस जाता है। इसके कारण परिवार एवं समाज पिछड़ जाते हैं।
“हम होंगे कामयाब” अभियान के तहत बाल विवाह रोकथाम के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। नरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डुडवारा में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने यहां जनसमुदाय को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। उन्होंने यहां मौजूद नागरिकों से संवाद भी किया।
सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने बाल विवाह के परिणाम स्वरूप पीड़ित व्यक्ति को होने वाली हानियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के कारण शारीरिक विकास प्रभावित होता है। इसके साथ- साथ कुपोषण, अस्वस्थता, आर्थिक व सामाजिक पिछड़ापन की स्थिति बन जाती है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती मोहिनी जाधव ने “हम होंगे कामयाब” विशेष जागरूकता पखवाड़े के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि 27 नवम्बर से सम्पूर्ण जिले में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी और उन्होंने अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया। संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री सौनिध्य सराठे ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं पॉक्सो एक्ट 2012 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इन कानून के प्रावधानों के साथ- साथ बाल विवाह की सूचना के लिए तथा बच्चों के विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1098, 112 एवं 1090 के बारे में बताया। जिला समन्वयक श्री राहुल शर्मा ने पोषण अभियान के तहत कुपोषण के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर एसडीएम, सरपंच, जिला शिक्षा अधिकारी, जनपद सीईओ, तहसीलदार, स्वास्थ्य, आयुष, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभागों के अधिकारी- कर्मचारी, नागरिक और बच्चे शामिल हुए।
उच्चतर माध्यमिक शाला डुडवारा में बच्चों को दिलाई शपथ, बाल विवाह प्रतिषेध संबंधी दी जानकारी
“हम होंगे कामयाब” अभियान के तहत बाल कल्याण समिति नरसिंहपुर द्वारा उच्चतर माध्यमिक शाला डुडवारा में बच्चों को शपथ दिलाई। उन्होंने बच्चो से जुड़े पोषण, विकास, कैरियर, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं पॉक्सो एक्ट 2012 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।