आपरेशन मुस्कान के तहत सालीचौका उपथाना की सफलता अपृहत बालिका के 5घंटे में अपहरणकर्ता गिरफ्तार

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर गतदिवस ‘‘आपरेशन मुस्कान’’ के तहत् नरसिंहपुर जिला पुलिस की सफलता अर्जित की सालीचौका, थाना गाडरवारा अंतर्गत अपृहत 16 वर्षीय अपृहत नाबालिग बालिका को 5 घंटे में दस्तयाब कर अपहरणकर्ता गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका द्वारा जिला अंतर्गत अपृहत नाबालिग बालिकाओं के प्रकरण में पतासाजी कर दस्तयाब करने हेतु आपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है इस दौरान उपथाना सालीचौका, थाना गाडरवारा अंतर्गत अपृहत हुयी 16 वर्षीय बालिका को 05 घंटे के अंदर किया गया। बताया गया है कि दस्तयाव :- प्रार्थी द्वारा चौकी सालीचौका, थाना गाडरवारा में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री बिना बताए कही चली गयी है। आसपास एवं अन्य रिश्तेदारों के यहां बहुत तलाश करने पर भी उसका कोई पता नही चला है। प्रार्थी द्वारा आशंका व्यक्त की गयी कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को संभवतः कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट तत्काल कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 461/2025 धारा 137(2) बी एन एस कायम कर विवेचना में लिया गया।
नाबालिग अपृहता की तलाश हेतु गठित की गयी टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर पतासाजी उपरान्त अपृहता के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु तकनीकी माध्यमों से जानकारी प्राप्त की गयी एवं क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रीय किया गया जिसके परिणाम स्वरूप सूचना प्राप्त हुयी कि उक्त अपृहता वर्तमान में करेली रेलवे स्टेशन पर है। पुलिस टीम द्वारा करेली पहुंचकर अपृहता को दिनांक 13/04/25 को दस्तयाव करने में सफलता प्राप्त हुयी। अपर्हत्ता के कथन लेख किये गये जिसने अपने कथनों में ग्राम खेरुआ, मोहपा के 2 लड़कों के द्वारा उसे शादी का बोल कर अपने साथ ले जाना बताया जो प्रकरण में धारा 87 BNS का इजाफा कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय से वारंट जारी होने पर आरोपीगणों को जेल निरूध्द किया गया। अपर्हत्ता बालिका को दिनांक 13/04/25 के 5 बजे दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।नाबालिग अपहृता को दस्तयाव करने वाली पुलिस टीम थाना प्रभारी, निरीक्षक विक्रम रजक, चौकी प्रभारी सालीचौका उ.नि।वर्षा धाकड, प्र. आर, हरभजन सिंह आरक्षक हरिशंकर पटवा,आरक्षक सुधांशु त्रिपाठी, महिला आरक्षक सोमवती साइबर सेल राकेश चौधरी की मुख्य भूमिका रही है।