आज गुरु नानक प्रकाश पर्व बड़े उत्साह पूर्वक से मनाया गया! शोभा यात्रा का जगह-जगह हुआ पुष्पों से स्वागत सम्मान
आज गुरु नानक प्रकाश पर्व बड़े उत्साह पूर्वक से मनाया गया! शोभा यात्रा का जगह-जगह हुआ पुष्पों से स्वागत सम्मान
रिपोर्टर विमल श्रीवास
आज गुरु नानक प्रकाश पर्व बड़े उत्साह पूर्वक से मनाया गया! शोभा यात्रा का जगह-जगह हुआ पुष्पों से स्वागत सम्मान
पिपरिया । आज़ शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर एवं हर साल की तरह आज सुबह अमृतवेला में गुरुद्वारा में सत्संग पश्चात सिख समुदाय द्वारा गुरुद्वारा में श्रीगुरुनानक की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए लीलाओ का बखान करते हुए
गुरुद्वारा से गाजे बाजे की शानदार धून व पीले गुलाबी ध्वजा व गाने की धुनों के साथ साथ बड़ी संख्या में लोगों के संग इतवारा बाजार से होते हुए यह यात्रा अनेक रथों के साथ दोपहर तीन बजे से यात्रा का प्रारंभ हुआ जो की ओवर ब्रिज से होते हुए मंगलवारा बाजार पहुंची वहां से आगे बढ़ते हुए यह गुरु नानक जी की यह विशाल यात्रा पुरानी गल्ला मंडी होते हुए वापिस
गुरुद्वारा पहुंची इस यात्रा में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग व माता बहने बच्चे बुजुर्ग थे इनके अलावा हिंदू मुस्लिम सिंध समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे आजश्रीगुरु नानक की विशाल यात्रा में नगर वासियों ने जगह-जगह स्वागत बंधन किया एवं पुष्पों से सभी लोगों का स्वागत किया। पिपरिया पुलिस विभाग ने लगातार सहयोग किया यह कार्यक्रम शाम तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।