आचार्य प्रवर संत शिरोमणि तारण तरण की जयंति हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
आचार्य प्रवर संत शिरोमणि तारण तरण की जयंति हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

गाडरवारा।श्री दिगम्बर जैन समाज के आचार्य प्रवर संत शिरोमणि श्री तारण तरण मण्डलाचार्य महाराज की जयंती यहाँ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर श्री तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय जी में सुबह पूर्ण भक्ति भाव के साथ मंदिर विधि का आयोजन किया गया जिसमें पुरूष एवं महिला वर्ग ने सामूहिक रूप से आचार्य प्रवर संत तारण तरण द्वारा रचित चौदह ग्रन्थों में से श्री मालरोहण ग्रन्थ जी, श्री पंडित पूजा ग्रन्थ जी,तथा श्री कमल बत्तीसी ग्रन्थ जी का पाठ किया गया।संत शिरोमणि आचार्य प्रवर तारण तरण जी की जयंती को उनका जन्मोत्सव बनाने के लिये श्री तारण तरण चैत्यालय जी में आकर्षक ढंग से सजाये गये झूला में आचार्य प्रवर संत शिरोमणि तारण तरण महाराज द्वारा रचित ग्रन्थों में से आध्यत्म वाणी ग्रन्थ को विराजा गया और सभी ने बारी बारी से झूले को झुलाया।श्री तारण तरण जयंती के इस अवसर पर श्री तारण तरण जैन चैत्यालय जी में चांदी से बनी पालकी जी को सजाया गया और उसमें संत शिरोमणि तारण तरण महाराज द्वारा रचित आध्यत्म वाणी ग्रन्थ को विराज कर भव्य शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों झंडा चौक, बड़ा सराफा ,पुरानी गल्लामंडी, सब्जी बाजार, शिवालय चौक, शक्ति चौक, महावीर भवन, चावड़ी,चौकी होते हुये श्री तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय जी पहुंची जहां पालकी जी में विराजित आध्यात्म वाणी ग्रन्थ की आरती की गई तथा आध्यात्म वाणी ग्रन्थ को पुनः वेदी पर आस्ताप किया गया।