देश

सोने की कीमत ने छुआ नया शिखर, पहली बार इतनी हुई कीमत, तोड़े कीमत के सारे रिकॉर्ड

सोने की कीमत ने छुआ नया शिखर, पहली बार इतनी हुई कीमत, तोड़े कीमत के सारे रिकॉर्ड

सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। आज सोने ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंचकर 85,368 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर छू लिया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोना 669 रुपये की तेजी के साथ इस ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले इसका उच्चतम स्तर 84,699 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पिछले साल भी रहा तेजी का दौर

2024 में सोने की कीमत में 20.22% की बढ़ोतरी हुई थी। 1 जनवरी 2024 को सोने की कीमत 63,352 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो 31 दिसंबर तक बढ़कर 76,162 रुपये पर पहुंच गई। वहीं, चांदी की कीमत भी 17.19% बढ़ते हुए 73,395 रुपये से 86,017 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

विशेषज्ञों का अनुमान: 90 हजार तक जा सकता है सोना

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि अमेरिका और UK द्वारा ब्याज दरों में कटौती और वैश्विक जियो-पॉलिटिकल तनाव के चलते गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा गोल्ड ETF में बढ़ते निवेश से भी मांग मजबूत हो रही है। इस साल सोने की कीमत 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

सर्टिफाइड गोल्ड खरीदने की सलाह

विशेषज्ञों का कहना है कि उपभोक्ताओं को हमेशा BIS हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदना चाहिए। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड यानी HUID (हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर) जरूर चेक करें, जिससे सोने की शुद्धता सुनिश्चित की जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!