गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी गाडरवारा संस्था द्वारा पर्यावरण दिवस मनाया गया

संवाददाता अवधेश चौकसे
गाडरवारा नरसिंहपुर,विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था गाडरवारा द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया।जिसमें आदरणीय बहनजी ने कहा कि अगर हमें प्रकृति को शुद्ध बनाना है तो सबसे पहले हमें अपने मन के विचारों को श्रेष्ठ और शुद्ध बनाना पड़ेगा।क्योंकि हमारे मन का प्रभाव हमारे प्रकृति पर पड़ता है,ऐसी प्रकृति जो हमेशा हमें एक मां के समान सब कुछ देती है।शुद्ध वायु,अन्न,जल, फल,फूल,औषधि आदि।इसके पश्चात आदरणीय उर्मिला बहन जी एवं बी.के बहनों ने एक पेड़ मां के नाम समस्त भाई बहनों के साथ पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया!साथ ही सभी भाई बहनों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिज्ञा कराई गई! उपरोक्त जानकारी ओम शांति सेंटर मीडिया प्रभारी नीलेश साहू द्वारा दी गई।
WhatsApp Group
Join Now