गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
विश्व पर्यावरण दिवस पर कदम संस्था ने किया पोधा रोपणःनवयुगलों ने फेरे लेने के पहले किया पौथारोपण

संवाददाता अवधेश चौकसे
गाडरवारा। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कदम संस्था के सक्रिय साथी कपड़ा व्यवसायी मनोज वसा ने अनूठी मिसाल पेश की हैं उन्होंने बेटे चिरंजीव देवेश व सौ.का. अंजली ने विवाह की रस्में व फेरे लगने से पहले पौधा रोप कर पर्यावरण दिवस की सार्थकता सिद्ध की। विश्व पर्यावरण दिवस पर जे के रिसोर्ट पहुचकर पर्यावरण दिवस मनाया सभी ने गायत्री मंत्र व .महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से नवयुगल को आशीर्वाद प्रदान किया ।
इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ और सभी ने बिगड़ते पर्यावरण पर चिंता व्यक्त की ।इस अवसर पर कदम साथियों के अलावा वर पक्ष व वधू पक्ष के काफी लोगों उपस्थित थे ।
WhatsApp Group
Join Now