गन्ना उत्पादक कृषक बंधुओ नर्मदा शुगर मिल के बरिष्ठ संचालक चाचाजी ने दी सलाह

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर ,नर्मदा शुगर मिल के बरिष्ठ संचालक राजेश महेश्वरी (चाचाजी) ने गन्ना उत्पादक कृषक बंधुओं को सलाह देते हुये बताया कि.वर्तमान में आपकी गन्ना फसल आपके प्रयासों से संतोषजनक स्थिति में है और इसे इसी तरह रखने के लिए सिंचाई समय समय पर करते रहें।
वर्तमान में गन्ना फसल में टॉप बोरर वा इंटरनोड बोरर कीट का प्रकोप देखा जा रहा है जिसे समय रहते नियंत्रित किया जाना आवश्यक है, इसके लिए आप 8 kg फर्टेरा या कोराजन या टुवेनटा का उपयोग अवश्य कीजिए।
फैक्ट्री में टॉप बोरर वा इनरनोड बोरर के प्राकृतिक नियंत्रण हेतु फेरोमन ट्रैप उपलब्ध हैं जिन्हें एक एकड़ में 5 से 6 लगाना होता है और इसकी कीमत भी मात्र 45/-. रूपये है श्री महेश्वरी ने कृषक बंधुओ को सलाह दी है कि इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें।
फैक्ट्री से आप फेरोमन ट्रैप प्राप्त कर सकते हैं और यदि आप फैक्ट्री से लेने में असमर्थ हैं तो अपने अपने क्षेत्र के हमारे स्टाफ को सूचित करें वे आपको घर बैठे उपलब्ध करा देंगे।
यदि बिना पैसों में भी कीट नियंत्रण करना चाहते हैं तो आप अपने खेत की मेड़ पर या अपने खेत पर बने घर पर एक एक मीटर का गड्ढा खोद ले, फिर उसमें प्लास्टिक पन्नी बिछाकर पानी से भर देवें,फिर उस गड्ढे के ऊपर एक बल्ब लगाकर रात के समय 6 बजे से 10 बजे तक जला देवें। इसे लाइट ट्रैप कहते हैं इसमें व्हाइट ग्रब सहित कई प्रकार के कीटों के नर और मादा कीटों का स्वमेव नियंत्रण होता रहेगा।
जिन कृषक बंधुओ के गन्ने की ऊंचाई कम हो ऐसे कृषक बंधु रासायनिक खाद के साथ फैक्ट्री में उपलब्ध मल्टीकिट ( micronutrients) का तत्काल उपयोग करें।
जिन कृषक बंधुओ की गन्ना फसल में चौड़ी पत्ती वाली बेल हो गई है तो उसे 2 4 D का छिड़काव कर नियंत्रित करें।
फसल बिल्कुल स्वस्थ रहे इसके लिए अभी वर्तमान में एक बार एक कीटनाशक, एक फफुंदनाशक और एक टॉनिक का छिड़काव अवश्य करें।
यदि फसल काफी बड़ गई है और पंप से छिड़काव करना संभव नहीं हो तो फैक्ट्री में ड्रोन उपलब्ध है अपने अपने क्षेत्र के गन्ना स्टाफ से चर्चा कर ड्रोन से छिड़काव अवश्य करवाएं।
फैक्ट्री में भू शक्ति खाद और ग्रीन पोटाश का निर्माण जारी है आप भी अपने खेतों में इन दोनों खादों का भरपूर इस्तेमाल करें।इन दोनों खादों के उपयोग के बहुत ही शानदार परिणाम प्राप्त हो रहें हैं। गन्ना फसल में लगने वाली सभी खाद और कीटनाशक दवाई फैक्ट्री में उपलब्ध है कृपया इनका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें।
कृषक बंधुओ आपकी गन्ना से अच्छा उत्पादन प्राप्त हो इसके लिए आप अपने अपने क्षेत्र के गन्ना विशेषज्ञ से सलाह अवश्य प्राप्त करे ।
आप सभी गेहूँ,मूंग,धान जैसी फसलों कुल 10 से 12 स्प्रे कर सकते हैं तो गन्ना जैसी नगद फसल में दो से तीन स्प्रे नहीं कर सकते ।
द्रढ ईच्छा शक्ती से हर काम आसान हो हो जाते हैं एक बार पूरे मनोयोग से करके तो देखें ।हमारा हर संभव प्रयास है ओर आपने अब तक अपने प्रयासों से इस वर्ष बहुत अच्छा गन्ना तैयार किया है,अभी बहुत वक़्त है इसमें ओर सुधार करने के लिए लेकिन करना आपको ही पड़ेगा,ओर कुछ कमियाँ आपको दिख रही हों तो हम बैठे हैं न।
मुझे सर्वाइकल की समस्या होने से आपके बीच में हमेशा की तरह उपलब्ध नहीं रह पाया लेकिन हमारी गन्ना उत्पादन बढ़ाने की टीम हमेशा प्रयासरत एवं उपलब्ध है ।