सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार संपन्न
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मंडीदीप विद्यालय में आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजन एवं विद्याराम संस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ
रिपोर्टर सम्राट अंकित कुशवाहा मंडीदीप
मंडीदीप। वार्ड क्रमांक 23 स्थित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उन्नतिशील समर्थ शिक्षा कल्याण समिति के उपाध्यक्ष श्री नारायण मारन, प्रांतीय समिति सदस्य श्री मुरलीधर धर्मवाणी, समिति सचिव डाॅ. दीपेन्द्र सिंह पाल एवं अभिभावक श्री मिथलेश भारद्वाज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वेदों की शोभायात्रा के साथ ही वेद एवं वेदी पूजन से प्रारंभ हो कर 18 भैया/बहिन के विद्यारंभ संस्कार के साथ सम्पन्न हुआ।तत्पश्चात अभिभावकों ने विद्यालय की शिशु वाटिका की 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं, डिजिटल क्लास रूम एवं संपूर्ण विद्यालय भ्रमण किया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार अभिभावक गण उपस्थित रहे। नगर के राम कथा के मर्मज्ञ पंडित श्री बसंत ने विद्यारंभ संस्कार वैदिक संस्कार वैदिक रीति से सम्पन्न कराया।
मां सरस्वती की आरती कर नव प्रवेशित भैया/बहनों के ऊपर स्वस्ति वाचन के साथ पुष्प वर्षा कर कार्यक्रम संपन्न हुआ। अतिथियों का आभार विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रेश खरेलिया द्वारा किया गया