निर्माण कार्य बेहतर गुणवत्तापूर्ण तरीक़े से निर्धारित समय सीमा के पूर्व हो- मंत्री उदय प्रताप सिंह
मंत्री श्री सिंह की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की बैठक सम्पन्न
गाडरवारा। तहसील के सभागार में प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अनुभाग स्तरीय निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मंत्री श्री सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि देतपोन, निमावर एवं कल्याणपुर ग्रामों में चल रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की जांच के लिए समिति गठित कर जांच की जावे। महाविद्यालय के भवन निर्माण कार्य के लिए चिन्हित भूमि में अतिक्रमणकर्ताओं को भूमि चिन्हित कर पट्टे प्रदाय किये जावे अथवा अन्यत्र स्थापित कर आवास योजनांतर्गत लाभ प्रदाय किया जाये। गर्ल्स स्कूल के अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए एंजेसी परिवर्तन कर नगरपालिका को सौंपना प्रस्तावित किया गया।
बैठक में मंत्री श्री सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि नांदनेर- मिढ़वानी मार्ग की गुणवत्ता की जांच अच्छी तरह से की जावे। नांदनेर- मिढ़वानी मार्ग पर साईन बोर्ड लगाये जाये। मरम्मत के लिए लंबित मार्गों की सूची एवं जारी दस्तावेज उपलब्ध कराये जायें। सभी कार्यों में निरंतर फॉलोअप लेकर कार्यों को पूर्ण कराया जावे।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ने बताया कि 15 सामुदायिक भवन है, जिसमें 4 प्रारंभ नहीं हुये हैं व भिमलाढाना में वन भूमि होने से कार्यवाही प्रचलनशील है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ढुरसुरू, धनौरा में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी स्वयं भ्रमण कर जांच करें। तूमड़ा व बम्हौरीकलां में ठेकेदार के काम नहीं करने पर टेण्डर निरस्त करने के निर्देश दिये। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यो की गुणवत्ता की जांच कर अवगत करायें। इसके लिए समिति गठित कर जांच की जावे। उन्होंने मोहपानी- बड़ागांव में निर्माण कार्य में आ रही परेशानियों का त्वरित निराकरण करने के भी निर्देश बैठक में दिये। देवरी- बनवारी एवं पिठहरा में आ रही शिकायतों को एसडीएम स्वयं निरीक्षण कर निराकरण करें। रानीधार- इकलौनी के निर्माण कार्य को पर्यटन के उद्देश्य से विकसित किया जावे, इसके लिए पर्यटन टीम द्वारा जांच कराये जाना प्रस्तावित किया गया। उन्होंने निर्देश दिये कि सांईखेड़ा, तूमड़ा, संसारखेड़ा, सिरसिरी में ठेकेदार द्वारा काम नही करने पर ब्लैकलिस्ट किया जावे।
मंत्री श्री सिंह ने गाडरवारा में तालाब का कार्य अत्यंत धीमा होने पर ड्रांडिग इश्यू को जल्द से जल्द निराकरण करने निर्देशित किया।
सालीचौका में साप्ताहिक बाजार से यातायात बाधित होने की समस्या का निराकरण हो इसके लिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके लिए उन्होंने एसडीएम, सीएमओ व जनप्रतिनिधियों के समन्वय से कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि लंबित कार्यों की सूची उपलब्ध करायें। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश दिये कि काम न करने की स्थिति में आरआरसी जारी कर वसूली की कार्यवाही की जावे।
इस बैठक में पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक,नगरपालिका परिषद गाडरवारा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, अधिकारी- कर्मचारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।