घोड़ाडोंगरी विधानसभा में 46 करोड़ 36 लाख 65 हजार की लागत से सड़कों और पुल का होगा निर्माण कार्य
विधायक श्रीमती गंगा बाई उईके के अथक प्रयासों से 8 सड़कों और 2 पुल निर्माण को अनुपूरक बजट में मिली स्वीकृति
रिपोर्टर सुनील राठौर भौंरा
भौरा । घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा बाई उईके के अथक प्रयासों से घोड़ाडोंगरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में 8 सड़कों और 2 पुल निर्माण को अनुपूरक बजट में मिली स्वीकृति है। विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में 46 करोड़ 36 लाख 65 हजार की लागत से सड़क और पुल निर्माण कार्य किया जाएगा। इस निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र का विकास होगा, वहीं स्थानीय निवासियों को आवागमन में आने वाली कठिनाइयों से भी राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे विधायक श्रीमती गंगाबाई उईके की बड़ी सफलता बताया। ग्रामीणों ने कहा कि यह स्वीकृति गांवों को मुख्यधारा से जोड़ने और विकास की नई राह खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिखल्दा खुर्द शाहपुर से ग्राम पंचायत कुण्डी के ग्राम कुसमरी तवा घाट 3 किलोमीटर पहुंच मार्ग का 345.00 लाख की लागत से निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम गोपालपुर में दिनेश के घर से ग्राम इमलीखेडा 7 किलोमीटर मार्ग का 945.00 लाख, ग्राम चांदढाना से मलाजपुर 5 किलोमीटर मार्ग का 675.00 लाख, पीपलबर्रा बरजोरपुर 3 किलोमीटर 405.00 लाख, कोयलारी वीरगुवाडी 2.60 किलोमीटर मार्ग का 351.00 लाख, कछार कोयलारी 3 किलोमीटर मार्ग का 405.00लाख तथा ग्राम केसिया डोलियाढाना पाढर मेन रोड 3.20 किलोमीटर मार्ग का 432.00 लाख की लागत से निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा ढोढरामउ से भीमपुरा में मोरन नदी पर 384.75 लाख एवं ग्राम टांगना से बीजादेही मार्ग मोरन नदी पर 356.40 लाख की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा।