गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

Gadarwara News-छात्राओं के चेहरों पर आई मुस्कान! शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ साइकिल वितरण समारोह

पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक ने विद्यालय के अनुशासन की भूरि -भूरि प्रशंसा की

छात्राओं के चेहरों पर आई मुस्कान! शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ साइकिल वितरण समारोह

Gadarwara News: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में मध्य प्रदेश शासन की निशुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत छात्राओं को समारोह पूर्वक साइकिल वितरण किया गया ।

सरस्वती पूजन उपरांत छात्राओं ने मधुर कंठ में सरस्वती वंदन प्रस्तुत की एवं अतिथियों का स्वागत वंदन किया।संस्था के प्राचार्य सुशील शर्मा ने पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक, पूर्व विधायक नरेश पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा , मिनेंद्र डागा ,श्रीमती शिरोमणि चौधरी, अनूप जैन , अरुण बड़कुर, आनंद दुबे, सुरेंद्र गुर्जर महेश अधरुज , महेश खत्री ,श्रीमती सुषमा साहू , हर्ष पाठक संदीप स्थाधपक सहित सभी का विद्यालय में उपस्थिति पर अभिनंदन किया। क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक ने विद्यालय के अनुशासन की भूरि -भूरि प्रशंसा की।

अपने उद्बोधन में पूर्व विधायक नरेश पाठक ने शासन की साइकिल वितरण योजना को छात्राओं के हित में सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए भविष्य में विद्यालय के सहयोग हेतु तत्पर रहने की बात कही। मिनेंद्र डागा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में छात्राओं को देवी स्वरूप मानते हुए नमन कर बेटियों के भविष्य के प्रति संपूर्ण समाज को सचेत रहने एवं पूर्ण प्रणार्पण से उनके हित में प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया।श्रीमती शिरोमणि चौधरी ने छात्राओं अपनी सपनों की उड़ान को साकार करने हेतु साइकिल प्राप्ति पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने प्राचार्य सुशील शर्मा को आश्वासन दिया कि वे विद्यालय की प्रगति में अपना पूरा योगदान देंगे

विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदुल इंदुरख्या ने सभी का आभार प्रदर्शन करते हुए आयोजन को महत्वपूर्ण बताया। साथ ही छात्राओं को साइकिल का सदुपयोग करने एवं विद्यालय में उपस्थित बढ़ाकर मनोयोग से पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रही।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती अल्पना नाहर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!