जबलपुरमध्य प्रदेशराज्यस्थानीय समाचार
57 वें इंजीनियर्स डे पर आज विविध कार्यक्रम
57 वें इंजीनियर्स डे पर आज विविध कार्यक्रम

57 वें इंजीनियर्स डे पर आज विविध कार्यक्रम
जबलपुर ।इंस्टीट्यूशन आफ इंजिनियर्स इंडिया जबलपुर लोकल सेंटर साउथ सिविल लाइन के तत्वावधान में 57 इंजिनियर्स डे पर सांयकाल 7 बजे से विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
लोकल सेंटर जबलपुर के मानसेवी सचिव डॉक्टर राजीव जैन ने बताया कि नवीनतम एआई संचालित प्रौद्योगिकियों को अपनाने वाले इंजीनियरिंग समाधानों के साथ स्थिरता को बढ़ावा देना ( ड्राइविंग सस्टेनेबिलिटी विथ इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस एंब्रेसिंग द लेटेस्ट ए आई ड्रिवन टेक्नोलॉजी) थीम पर सेमिनार का आयोजन भी है।
कार्यक्रम पीडीएम आई आई आई टी डी एम जबलपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर डाक्टर भारतेंदु के सिंह ,
सी एस पी ओमती थाना इंजीनियर पंकज मिश्रा, श्री राम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन जबलपुर के चेयरमैन इंजीनियर आर के करसोलिया , तक्षशिला इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जबलपुर के चेयरमैन सी के गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित है । कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर सुरेंद्र एस पवार, लोकल सेंटर के अध्यक्ष इंजीनियर संजय कुमार मेहता एवं ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री इंजीनियर अनिंदय खरे ने उपस्थिति की अपील की है । इस अवसर पर इंजीनियरिंग क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले इंजीनियरों का सम्मान भी किया जाएगा।
WhatsApp Group
Join Now