5 दिन बाद मिला स्कूली छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, 8 फीट गहरे गड्ढे में मिली लाश
5 दिन बाद मिला स्कूली छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, 8 फीट गहरे गड्ढे में मिली लाश
5 दिन बाद मिला स्कूली छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, 8 फीट गहरे गड्ढे में मिली लाश
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम शहर से लापता हुए एसपीएम केंद्रीय विद्यालय के छात्र का शव 5वें दिन होरियापिपर गांव के पास एक गढ्ढे मिला. छात्र का शव खेत किनारे 8 फीट गहरे गड्ढे में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को गढ्ढे से निकलवाया. छात्र की संदिग्ध हालत में मौत से परिजनों और गांव के लोगों में आक्रोश दिखा. परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है. परिवार ने कुछ लोगों पर शक जताते हुए उन पर केस दर्ज करने की मांग की है. तब तक डेड बॉडी लेने से इनकार कर दिया।
देर शाम तक परिजन एवं सामाजिक लोग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात पर अड़े रहे. इस दौरान अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस ने मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को मॉर्चुरी में रखवाया. मृतक बच्चे का नाम हर्ष मीणा बताया जा रहा है. हर्ष 18 अगस्त को कोचिंग का कहकर घर से निकला था. शाम 5 बजे तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने 19 अगस्त को छात्र के 24 घंटे से घर नहीं आने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू की. छात्र की जानकारी नहीं मिलने पर बुधवार को समाज के लोगों ने एसपी से मुलाकात कर छात्र का पता लगाने की मांग की थी।
एक दिन बाद हर्ष का शव गंभीर हालत में मिला. लापता युवक की जिस जगह स्कूटी मिली थी, उससे कुछ दूरी पर गुरुवार को खेत के गड्ढे में युवक की लाश मिली है. समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस ने हमें 24 घंटे का आश्वासन दिया है हमारी मांग है कि लड़की के पिता और उनके परिवार के पांच लोगों की सुबह तक गिरफ्तारी होना चाहिए. हम तब तक बॉडी लेकर नहीं जाएंगे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा मामला
इस मामले में एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि गुमशुदा युवक का शव मिला है, जिसकी पहचान परिजनों ने की है. शव का पीएम कराया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं परिजनों द्वारा शव लेने से इंकार की बात पर उन्होंने कहा कि परिजनों को कुछ बातों पर संदेह है. जांच के बाद ही सभी बातों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस दौरान मृतक की सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हो रही है. जिसमें लिखा है ‘may be in next life’. हालांकि मौत सुसाइड है या हत्या इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा.