मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका

167वें बलिदान दिवस पर वीरांगना अवंतीबाई लोधी बलिदान दिवस सालीचौका मैं मनाया गया

संवाददाता अवधेश चौकसे

सालीचौका नरसिंहपुर 20 मार्च 2024 को वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी चौराहा सालीचौका में वीरांगना अवंति बाई लोधी जी की पूजन अर्चन कर याद किया। रामगढ़ (जनपद मंडला- मध्य प्रदेश) की रानी वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी ने सन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से खुलकर लोहा लिया था और अंत में भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी थी।
वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का जन्म 16 अगस्त 1831 को मनकेहणी के जमींदार राव जुझार सिंह के यहां हुआ था। 20 मार्च 1858 को इस वीरांगना ने रानी दुर्गावती का अनुकरण करते हुए युद्ध लड़ते हुए अपनई का अनुकरण करते हुए उनकी दासी ने तलवार भोंक कर अपना बलिदान दे दिया अवंतीबाई ने सुनहरे अक्षरों मे अपना नाम लिखा
सभी देश भक्त राजाओं और जमींदारों ने रानी के साहस और शौर्य की बड़ी सराहना की और उनकी योजनाअनुसार अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का झंडा खड़ा कर दिया। जगह-जगह गुप्त सभाएं कर देश में सर्वत्र क्रान्ति की ज्वाला फैला दी। रानी ने अपने राज्य से कोर्ट ऑफ वार्ड्स के अधिकारियों को भगा दिया और राज्य एवं क्रान्ति की बागडोर अपने हाथों में ले ली।
वीरांगना अवंतीबाई किसी जाति विशेष के उत्थान के नहीं लड़ी थीं बल्कि वो तो अंग्रेजों से अपने देश की स्वतंत्रता और हक के लिए लड़ी थीं। जब रानी वीरांगना अवंतीबाई अपनी मृत्युशैया पर थीं तो इस वीरांगना ने अंग्रेज अफसर को अपना बयान देते हुए कहा कि ‘‘ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मैंने ही विद्रोह के लिए उकसाया, भड़काया था उनकी प्रजा बिलकुल निर्दोष है।’ ऐसा कर वीरांगना अवंतीबाई लोधी ने हजारों लोगों को फांसी और अंग्रेजों के अमानवीय व्यवहार से बचा लिया। मरते-मरते ऐसा कर वीरांगना अवंतीबाई लोधी ने अपनी वीरता की एक और मिसाल पेश की।
इस मौके पर आईसना पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राजेश लोधी लक्ष्मीकांत वर्मा राजीव जी राय जयप्रकाश,भरत पटेल शोभाराम वर्मा सुरेश मामुलिया रामकुमार बड़कुर ,मुकेश नगपुरिया लक्ष्मण वर्मा चंदप्रकाश वर्मा डाक्टर मनीष वर्मा जी सुरेन्द्र जी पटेल रामेश्वर जी वर्मा लालचंद वर्मा जी कमलेश सिलोकिया जी गंगा राम जी वर्मा गजराज जी वर्मा लीलाधर वर्मा,सुनील जी वर्मा दीपक वर्मा हरीश वर्मा सियाराम जी वर्मा प्रमोद कठर जितेन्द्र कठर,राधेलाल जी वर्मा दीपक जी चौकसे लक्ष्मीनारायण वर्मा खुमान जी वर्मा, वीरेंद्र वर्मा रामलाल जी वर्मा कपिल वर्मा गोविंदा लोधी तीरथ पटेल अनुज वर्मा मयंक वर्मा देवकरण वर्मा डालचंद उपरारिया,ओमप्रकाश वर्मा,तेजस वर्मा आदर्श, लोधीआदि युवा उपस्थित रहे एवं क्षेत्रिय जन उपस्थित रहे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
04:26