सुहागरात पर पति ने उठाया घूंघट… फिर जो कहा, सुन दुल्हन के उड़ गए होश
सुहागरात पर दुल्हन को दिखाई गर्लफ्रेंड की फोटो, फिर मांगे 20 लाख रुपये दहेज – बुलंदशहर में महिला ने दर्ज कराई FIR

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि सुहागरात पर पति ने उसका अपमान करते हुए अपनी प्रेमिका की तस्वीर दिखाई और 20 लाख रुपये दहेज की मांग की।
पीड़िता हिना मलिक, आनंद विहार कॉलोनी (अनूपशहर रोड) की रहने वाली है। उसकी शादी 5 दिसंबर 2022 को गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी निवासी दानिश मलिक से हुई थी। शादी के बाद जब सुहागरात का समय आया, तो पति ने घूंघट उठाकर कहा कि उसे पत्नी का चेहरा पसंद नहीं आया। इसके बाद दानिश ने उसे अपने फोन में एक युवती की तस्वीर दिखाई और बताया कि वह उसकी गर्लफ्रेंड है, जिसका नाम मुस्कान है और पिछले पांच साल से उनके बीच संबंध हैं।
हिना का आरोप है कि पति ने कहा वह केवल परिवार की इज्जत के लिए इस शादी के लिए राजी हुआ है। लेकिन अगर वह इस रिश्ते को जारी रखना चाहती है, तो उसे मायके से 20 लाख रुपये लाने होंगे। मना करने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।
पीड़िता के अनुसार, उसके मायके वालों ने शादी में पहले ही लगभग 30 लाख रुपये खर्च किए थे, ऐसे में और दहेज देना संभव नहीं था। वह बीते कई महीनों से मायके में रह रही थी, लेकिन अब तक पति और उसके परिजन 20 लाख की मांग पर अड़े हुए हैं। इस बीच जब परिजनों ने बात करने की कोशिश की, तो उन्हें भी धमकाया गया और पीड़िता से मारपीट की गई।
हिना ने शुक्रवार को बुलंदशहर कोतवाली देहात में पति दानिश और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान:
“मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित धाराओं में FIR दर्ज की गई है। जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,” – थाना कोतवाली देहात, बुलंदशहर।