
रायपुर, जेएनएन। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कूटी पर चलती गाड़ी में मोबाइल से वीडियो (रील) बना रही एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद उसका सिर धड़ से अलग हो गया। मृतका की पहचान आलिया खान के रूप में हुई है, जो चौरसिया कॉलोनी, टिकरापारा की निवासी थी।
क्या हुआ हादसे में?
यह दुर्घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द इलाके में हुई। आलिया अपनी दो सहेलियों के साथ स्कूटी पर सवार होकर कमल विहार की ओर जा रही थी। बताया गया कि तीनों लड़कियां स्कूटी पर चलते हुए मोबाइल से रील बना रही थीं। तेज रफ्तार में स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई और आलिया का सिर खंभे से इतनी जोर से टकराया कि वह शरीर से अलग हो गया।
अन्य लड़कियों की हालत स्थिर
स्कूटी पर पीछे बैठी बुशरा खान (17) और एक अन्य नाबालिग लड़की (14) को भी सिर और पैरों में चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ हादसा
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह पूरा हादसा पास के एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। हादसे के बाद गुरुवार को एआइजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि युवतियां हेलमेट नहीं पहने हुए थीं। उनका कहना था कि यदि हेलमेट पहना होता तो जान बच सकती थी।