प्यार की बेताबी: शादी की तारीख का नहीं किया इंतजार, प्रेमी जोड़े ने मंदिर में लिए सात फेरे, फिर परिवार की मौजूदगी में दोबारा हुई शादी

जमुई, बिहार। जमुई जिले के अंबा गांव में एक अनोखी प्रेम कहानी ने सभी को चौंका दिया, जब अजीत कुमार और अंजली कुमारी ने तय तारीख से पहले ही शादी रचा ली। दोनों परिवारों की सहमति से 9 मई को शादी होनी थी, लेकिन प्रेम में डूबे इस जोड़े ने इंतजार करना मुनासिब नहीं समझा और मंदिर में जाकर एक-दूसरे के साथ सात फेरे ले लिए।
अचानक लिए सात फेरे, फिर दोबारा कराई गई शादी
घटना गुरुवार रात की है, जब अंबा गांव निवासी अजीत कुमार और खैरा प्रखंड के सगदाहा गांव की अंजली कुमारी शादी के जोड़े में अचानक घर पहुंचे। यह देख दोनों परिवार और गांव वाले हैरान रह गए। भीड़ जुट गई और हर कोई यही सवाल करने लगा कि जब शादी तय हो चुकी थी, तो इतनी जल्दबाजी क्यों?
हालांकि, अजीत और अंजली की शादी पहले ही तय हो चुकी थी और तिलक की रस्में भी पूरी हो चुकी थीं। दोनों के बीच फोन पर लगातार बातचीत होती रहती थी। इसी बीच दोनों के बीच मोहब्बत इतनी गहरी हो गई कि एक पल भी जुदा रहना मुश्किल हो गया।
परिवार की सहमति से पत्नेश्वरनाथ मंदिर में दोबारा विवाह
बताया जा रहा है कि गुरुवार को अजीत अंजली को लेने सगदाहा गांव गया और दोनों नवीनगर स्थित दुर्गा मंदिर में शादी के बंधन में बंध गए। इसके बाद जब अंजली के परिजन अजीत के घर पहुंचे और बेटी को साथ ले जाने की बात की, तो अंजली ने इंकार कर दिया।
मामला बिगड़ने से पहले ही दोनों परिवारों ने समझदारी दिखाई और शुक्रवार शाम को जमुई के प्रसिद्ध पत्नेश्वरनाथ मंदिर में रीति-रिवाज के साथ दोनों की दोबारा शादी करवा दी।
चर्चा का विषय बनी प्रेम कहानी
अजीत और अंजली की यह प्रेम कहानी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है। लोग इस बात की सराहना कर रहे हैं कि कैसे दोनों परिवारों ने बच्चों के प्यार को समझा और समाज के सामने रिश्ते को सम्मानपूर्वक स्वीकार किया।