
जैतपुर। गुजरात के राजकोट जिले के जैतपुर से एक हिन्दू व्यापारी ने अपने ड्राइवर के लिए एक मुस्लिम अयाज खान को ड्राइवर रखा, हिंदू व्यापारी की पत्नी को उस ड्राइवर अयाज खान से प्यार हो गया। और प्यार में ये पत्नी सब कुछ भूल गई कि वह किसी की मां है किसी की पत्नी है किसी की बहू है। उस हिंदू व्यापारी की पत्नी ड्राइवर अयाज खान के प्रेम में इस कदर पागल हो गई कि यह लोग अगर कहीं घूमने जाते थे तो वह कहती थी कि हमारे ही कमरे में अयाज खान भी सोएगा। हिंदू व्यापारी ने अयाज खान को ड्राइवर से नौकरी से निकाल दिया फिर भी उसकी पत्नी उसके प्रेम में रही और अक्सर उसको घर पर बुलाती थी। फिर जब घर में झगड़ा बढ़ने लगा तब उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी अयाज खान के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की प्लानिंग रच दिया। एक दिन अयाज खान घर में आया और हिंदू व्यापारी को कस के पकड़ लिया और उसकी पत्नी बड़े से चाकू से अपने ही पति पर कई वार किये उन्हें लगा कि यह मर गया है लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बेहद घायल अवस्था में हिंदू व्यापारी अस्पताल में एडमिट है अब वह हिंदू व्यापारी पछता रहा है कि उसने क्यों इसको ड्राइवर पर रखा ।आज उसका परिवार बिखर गया उसकी इज्जत गई उसका सब कुछ बर्बाद हो गया। इसीलिए किसी को कोई भी काम पर रखने के पहले सब कुछ विचार करके ही रखें।