पाली स्कूल में वृक्षारोपण, नर्मदा चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत
पाली स्कूल में वृक्षारोपण, नर्मदा चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत
गाडरवारा। पाली प्राथमिक शाला में नर्मदा जयंती के अवसर पर समाजसेवी मनीष राय के संयोजन में निकली माँ नर्मदा मनोरथ चुनरी यात्रा का विद्यालय में उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सरस्वती पूजन के बाद दस पौधों का रोपण किया गया।
चुनरी यात्रा के दौरान श्री मनीष राय ने विद्यालय में डिजिटल राइटिंग बोर्ड देने की घोषणा कर शिक्षा को डिजिटल माध्यम से सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर प्रधान पाठक सिराज अहमद सिद्दीकी और शिक्षक बृजेश श्रीवास ने चुनरी यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों को जागरूक किया।
विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों ने इस पहल के लिए मनीष राय का आभार व्यक्त किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम ने शिक्षा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का अनूठा संदेश दिया।