गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने नर्मदा जयंती पर की मां नर्मदा की पूजा-अर्चना
फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने की मां नर्मदा की पूजा अर्चना

गाडरवारा । नर्मदा जयंती के अवसर पर साहित्यकार, लेखक और फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने झिकोली घाट पर मां नर्मदा के दर्शन कर पूजा अर्चना की । श्री राणा ने कहा कि मां नर्मदा की असीम कृपा हम सभी पर है उनकी कृपा से हमारे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है । फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने मां नर्मदा की महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि वह हमारी जीवनदायिनी हैं और उनकी कृपा से हमारे जीवन में नई ऊर्जा और नई दिशा मिलती है । नर्मदा जयंती के इस पावन अवसर पर आशुतोष राणा ने सभी से अपील की कि हम मां नर्मदा की स्वच्छता और पवित्रता को बनाए रखने के लिए एकजुट हों और उनकी कृपा को हमेशा अपने जीवन में बनाए रखें । झिकोली घाट पर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा का आनंद राजपूत ने अपने मित्रों के साथ आत्मीय स्वागत किया ।
WhatsApp Group
Join Now