नगर पालिका परिषद गाडरवारा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत नागरिकों को किया जागरूक
नगर पालिका परिषद गाडरवारा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत नागरिकों को किया जागरूक
गाडरवारा (नरसिंहपुर): स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद गाडरवारा ने स्वच्छता को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। परिषद के अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा और मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख के मार्गदर्शन में राधा बल्लभ वार्ड क्रमांक 14 और विवेकानंद वार्ड क्रमांक 19 में विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान नगर पालिका की टीम ने घर-घर जाकर नागरिकों को कचरे के स्रोत पर ही पृथक्करण के महत्व के बारे में बताया। नागरिकों को चार प्रकार के डस्टबिन (गीला, सूखा, सिंगल यूज़ प्लास्टिक और जैविक कचरा) में कचरा अलग-अलग रखने के लिए प्रेरित किया गया।
इस जागरूकता अभियान में स्वच्छता नोडल सुश्री संध्या उईके, स्वच्छता प्रभारी संजय श्रीवास, अनुज घारू, सफाई सुपरवाइजर करण घारू, मदन बाल्मीक, और वार्डों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
नगर पालिका ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखें और इसे नगर पालिका के कचरा ऑटो टिप्पर वाहनों में डालें। इस प्रयास का उद्देश्य गाडरवारा को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है।
संदेश:
“स्वच्छ गाडरवारा, स्वस्थ गाडरवारा”