मोहल्ले में उपद्रवियों का तांडव कारों को किया आग के हवाले, साहू समाज ने की सख्त कार्यवाही की मांग
मोहल्ले में उपद्रवियों का तांडव कारों को किया आग के हवाले, साहू समाज ने की सख्त कार्यवाही की मांग

रिपोर्टर संजीव पचौरी
सोहागपुर, 16 फरवरी 2025: नगर के रामप्रसाद वार्ड में बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा कारों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल है। इस मामले को लेकर साहू समाज के लोगों ने थाना प्रभारी और एसडीएम असवन राम चिरामन एवं एसडीओपी संजू चौहान को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
रात में आगजनी, लाखों का नुकसान
कार मालिक यश साहू ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार देर रात उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी कारों में आग लगी हुई है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और मोहल्ले के लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक उनकी दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं, जिससे करीब 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
आगजनी की चपेट में आई गाड़ियां:
- कार क्रमांक एम.पी 05 सी.बी 2557
- कार क्रमांक एम.पी 04 सी.पी 6557
पहले भी हुई थी तोड़फोड़ की घटना
साहू समाज के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि इसके पहले भी असामाजिक तत्वों द्वारा अंशुल साहू (चिंटू) की कार के शीशे तोड़े जा चुके हैं। इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं।
समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन से अगली किसी भी बड़ी घटना को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी खंगाल रही टीम
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और इस वारदात में शामिल लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे।
समाज की मांग: दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई
साहू समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी और उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो समाज के लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।