बनवारी मे वीर बाल दिवस की गतिविधियां आयोजित
बनवारी मे वीर बाल दिवस की गतिविधियां आयोजित

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
गाडरवारा: सिक्खों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों, साहिबजादा ज़ोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान के मौके पर 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर प्रदेश के स्कूलों में 26 दिसंबर तक वीर पुत्रों के बलिदान पर केन्द्रित आयोजन करने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए हे। इन्ही निर्देशों के पालन के तहत ग्राम बनवारी के शासकीय उ मा विद्यालय मे छात्र छात्राओं को वीरता आधारित फ़िल्म दिखाई गईं एवं बच्चों को वीरता पर आधारित प्रसंग सुनाए गए। इसके अलावा विद्यालय में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य आनंद कुमार चौकसे द्वारा बच्चों को वीरता एवं साहस से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। इन गतिविधियों के आयोजन मे वरिष्ठ शिक्षक संतोष श्रीवास ,उमाकांत पचौरी ,लालजी प्रसाद कपाड़िया ,श्रीमती सरला झरिया,के पी वर्मा ,आशीष शर्मा, हल्के वीर पटेल ,भारती सागर ,प्रतीक गुप्ता ,पायल चौबे एंव समस्त स्टाफ का योगदान रहा