मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
मनीष चौबै का सड़क दुर्घटना में दुखदःनिधन
मनीष चौबै का सड़क दुर्घटना में दुखदःनिधन

सालीचौका गाडरवारा। विगत बुधवार की रात्रि स्थानीय स्वर्गीय विजय चौबे (छोटे गुरु जी ) के छोटे पुत्र मनीष चौबे का कृषि उपज उपमंडी और.आमढाना के बीच हदय विदारक सडक़ दुर्घटना में नरसिंहपुर ले जाते समय निधन हो गया मिलनसार व्यक्तित्व के धनी युवा तरुणाई मनीष चौबै संजीव चौबे मोनू चौबे के छोटे भाई और प्रोफेसर निलेश चौबै,शिक्षक रत्नेश चौबे ,अनुपम चौबे के चचेरे भाई थे। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास से मुक्तिधाम के लिए दोपहर दो बजे निकाली गयी जहाँ सैकड़ों गणमान्य लोगों व युवाओं ने शामिल होकर ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने दो मिनिट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
WhatsApp Group
Join Now