गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara: नवागत प्राचार्य ने शिक्षकों की बैठक मे दिए निर्देश
Gadarwara: नवागत प्राचार्य ने शिक्षकों की बैठक मे दिए निर्देश

गाडरवारा। बीते सोमवार को क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम तेंदूखेड़ा छोटा मे नवागत प्राचार्य कार्यभार ग्रहण किया एवं शिक्षकों की बैठक ली। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि 10 एवं 12 वीं की परीक्षाओ की बेहतर ढंग से तैयारी कराएं। संकुल की सभी शालाओं मे 5 एवं 8 वीं परीक्षा की तैयारी के लिए सभी शिक्षक बेहतर कार्य करें एवं निर्धारित समय सीमा मे कोर्स पूर्ण हो। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी मिलजुलकर छात्र छात्राओं के हितार्थ अच्छा करें। इस अवसर पर जनशिक्षक संजय सोनी सहित शिक्षकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। विदित हो कि डीईओ द्वारा जारी आदेश के तहत हाईस्कूल प्राचार्य चंदन शर्मा को शा उ मा विद्यालय तेंदूखेड़ा छोटा मे प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
WhatsApp Group
Join Now