जगमगा गई अयोध्या: पहली मर्तबा अयोध्या में भव्य दिवाली, राम की नगरी में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1 हजार 121 लोगों ने एक साथ की आरती
जगमगा गई अयोध्या: पहली मर्तबा अयोध्या में भव्य दिवाली, राम की नगरी में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1 हजार 121 लोगों ने एक साथ की आरती
आयोध्या नगरी : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार भगवान राम के आगमन पर दीपोत्सव मनाया गया. इस बार अयोध्या की दिवाली को ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’ में दर्ज किया गया है. यह उपलब्धि एक साथ 25 लाख 12 हजार 585 दीप जलाकर और 1121 अर्चकों के एक साथ सरयू महाआरती कर हासिल हुई है.
दीपोत्सव पर इस बार योगी सरकार ने अनूठी पहल की. पहली बार 1121 वेदाचार्यों ने एक साथ सरयू मैया की आरती की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम अविरल सरयू तीरे बने घाट पर मैया की आरती की. 1121 वेदाचार्य एक ही रंग के परिधान में एक स्वर में सरयू मैया की आरती करते रहे.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए मंगलवार को ही कंसल्टेंट निश्चल बरोट के नेतृत्व में 30 सदस्यीय टीम ने दीपों की गणना बीते मंगलवार देर रात तक कर दी थी. आज जैसे ही ये सभी दीये राम की पैड़ी सहित 55 घाटों पर जले तो टीम ने नया रिकॉर्ड बनाने की घोषणा कर दी. बता दें कि पिछले साल के दीपोत्सव में 22 लाख 23 हजार दीपक जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था. दीपोत्सव के लिए इस बार अवध विश्व विद्यालय सहित अन्य कॉलेजों के 30 हजार छात्र कड़ी मेहनत की थी.