होटल प्रकाश में संपन्न हुआ दैनिक सिंगाजी समाचार पत्र के प्रतिनिधियों का मिलन समारोह, में महत्वपूर्ण चर्चा
पत्रकारिता की भूमिका एवं सामाजिक सरोकारों पर हुआ मंथन।

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप के समीपस्थ राजधानी भोपाल में स्थित होटल प्रकाश में दैनिक सिंगाजी समाचार पत्र की एक महत्वपूर्ण बैठक व समहू के पत्रकारों का मिलन समारोह संपन्न हुआ, जिसमें समाचार के प्रदेश भर के प्रतिनिधि पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती लक्ष्मी एवं भगवान श्री गणेश के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया।
यह आयोजन दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें दैनिक सिंगाजी समाचार पत्र के समस्त पत्रकारगणों के साथ ही मंडीदीप नगर के राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक एवं वरिष्ठजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में प्रदेश ब्यूरो प्रमुख, जिला एवं तहसील प्रतिनिधि, ब्लॉक रिपोर्टर सहित अनेक क्षेत्रों से पत्रकार उपस्थित हुए। मंच पर मंडीदीप के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन भार्गव, बद्री सिंह चौहान ‘दादा भाई’, पूर्णिमा जैन, सेवा समिति अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी जीवन सिंह पाल, पूर्व सरपंच डॉ. रमेश पाल, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेंद्र मैथिल, होटल प्रकाश के संचालक प्रकाश राय एवं वरिष्ठ सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि कलम की धार तलवार से तेज होती है। पत्रकारों को जनहित के मुद्दों को निर्भीकता से उठाना चाहिए। इस अवसर पर पत्रकारों के कर्तव्यों और चुनौतियों पर भी चर्चा की गई।
मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों – भोपाल, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, शाजापुर, नरसिंहपुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, भेरूंदा, आष्टा, बनखेड़ी, सिवनी मालवा, बालमपुर एवं कालापीपल आदि क्षेत्रों से आए पत्रकार बंधुओं का पुष्पमाला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में दैनिक सिंगाजी समाचार के संपादक राहुल बैरागी ने सभी पत्रकारों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं तथा पत्रकारिता के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रबंध संपादक ऋषभ यादव ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित पत्रकारों में आकाश सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह मालवीय, राजेश पवार, आनंद सरवरे, कौशल बैरागी, प्रकाश चौधरी, हीरालाल गढ़वाल, कमलेश नामदेव, देवेंद्र पटेल, अजय ठाकुर, मोहन नागले, रामचंद्र वैष्णव, वैभव चंदेल, शिवराज मीणा, पिंटू वर्मा, परमेश्वर राव,न्यूज़ जीएसके सर्विस से पत्रकार वैभव(भोपाल) देवेंद्र विश्वकर्मा, निलेश बैरागी, वृक्ष प्रेमी कल्याण संगठन के संतोष नागर, अनुज ठाकुर, सुनील मेहरा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।